यहाँ क्लिक करके हमारा फेसबुक पेज लाइक करें
पटियाला । एक निर्दयी पिता ने अपने ही बेटे के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। उसने ब्लेड से उसके गुप्तांग को काट दिया, पिलास से दांत उखाड़ दिए, गर्म चिमटे से शरीर को दागा और सिगरेट से पीठ को जला दिया। इतने से भी उसका मन नहीं भरा तो बच्चे के कान में गर्म चाय उड़ेल दी।
शनिवार शाम बेहद गंभीर हालत में बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसने इस हालत में भी अदालत में पिता की करतूतों के बारे में बयान दर्ज कराया।
छह वर्षीय पीड़ित बालक रजतदीप के मामा संदीप हुंदल ने बताया कि उनकी बहन की शादी बहादुरगढ़ के बलजीत सिंह से हुई थी। दोनों के बीच अनबन होने पर कोर्ट में तलाक का केस दायर किया गया। कोर्ट ने रजतदीप की देखभाल का जिम्मा पिता को सौंप कर एक महीने में उसे मां से मिलाने का आदेश दिया था, लेकिन पिता ने इसका पालन नहीं
किया बच्चा जब माँ से मिलने की जिद करता तो उसका पिता उसको यातनाये देता रहा उसने मासूम के शरीर पर कई ब्लेड से वार किया उसका बाजू भी तोड़ दिया बच्चे के बयां पर पुलिस समेत अन्य परिजनों पर मुकदमा दर्ज कर जाँच की जा रही है