यहाँ क्लिक कर हमारा फेसबुक पेज लाइक करें
नई दिल्ली। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे दो दिवसीय भारत यात्रा पर हैं। इस दौरान बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वह गुजरात की सैय्यद मस्जिद दौरे पर पहुंचे। इसको लेकर अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने सख्त नाराजगी जताई है। महासभा ने कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि यह भारतीय संस्कृति के खिलाफ है और भारत के हिंदू इसे कभी माफ नहीं करेंगे। पीएम मोदी के इस कदम से देशभर की हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं।
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव मुन्ना कुमार ने कहा, ‘शिंजो आबे को मस्जिद दौरे की जगह सोमनाथ मंदिर, द्वारका और ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने चाहिए थे। भारत एक हिंदू राष्ट्र है। हिंदू राष्ट्र के रूप में ही भारत की पहचान है। भगवान शिव, राम और कृष्ण भारत की संस्कृति के प्रतीक हैं। इसलिए जापान के प्रधानमंत्री को गुजरात में स्थित हिंदू-देवी देवताओं के भव्य मंदिरों का दर्शन करना चाहिए था। मगर ऐसा ना कर भारत के प्रधानमंत्री ने हिंदू और भारत विरोधी और भारतीय संस्कृति का विरोध करने का काम किया है।’
मुन्ना कुमार ने आगे कहा कि गुजरात चुनाव को देखते हुए ऐसा कदम उठाया गया है। पीएम का ये कदम अल्पसंख्यक तुष्टीकरण का एक हिस्सा है। अल्पसंख्यक तुष्टीकरण के कारण ही कांग्रेस की हालात आज खराब है। अगर ऐसी ही काम भाजपा करती रही तो इस सरकार को मिटने में कम समय लगेगा।