लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हिज़्बुल्लाह ने दक्षिणी मिस्र के अलमनिया प्रांत में काॅप्टिक ईसाइयों पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए विश्व समुदाय से इन विध्वंसक अपराधों को समाप्त करने के लिए गंभीर कार्यवाही करने की मांग की है।
मिस्र के मनिया प्रांत में शुक्रवार को एक बस पर कुछ सशस्त्र लोगों ने हमला करके कम से कम 26 काॅप्टिक ईसाइयों की हत्या कर दी।
इस हमले में बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए थे। बताया जाता है कि हमलावरों की संख्या 10 थी जो पुलिस की वर्दी में थे। आतंकवादी गुट दाइश ने इससे पहले काप्टिक ईसाईयों के चर्च पर हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार की थी।
अलअहद वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार हिज़्बुल्लाह ने अपने बयान में इस हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अलमनिया प्रांत में काॅप्टिक ईसाइयों पर आतंकी हमला, हत्यारे आतंकी गुट का एक अन्य अपराध है जो भावनाओं और मानवता को एक ओर रखकर अंजाम दिया गया है।
हिज़्बुल्लाह के बयान में आया है कि लेबनान का इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हिज़्बुल्लाह आतंकवाद के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सच्ची और गंभीर कार्यवाही का इच्छुक है ताकि दुनिया उस खाई में न गिरे जिसकी ओर आतंकवादी लेकर जा रहे हैं।
मिस्र में हालिया वर्षों में होने वाले अधिकतर आतंकी हमलों की ज़िम्मेदारी, आतंकवादी गुट दाइश की शाखा अंसारे बैतुल मुक़द्दस ने स्वीकार की है।