Saturday, September 30, 2023
No menu items!
Homeदिल्ली-एनसीआर5 स्टार हॉटल होगा निलाम - सीएम केजरीवाल

5 स्टार हॉटल होगा निलाम – सीएम केजरीवाल

 मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की अध्यक्षता में NDMC कौंसिल मीटिंग में जनता के हित में लिए गए अहम् फैसले .

 

NDMC की कौंसिल मीटिंग रखी गयी जिसमें माननीय मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल, कमांडो सुरेंद्र सिंह विधायक दिल्ली छावनी एवं NDMC के समस्त सदस्य शामिल रहे I NDMC के वाईस चेयरमैन करण सिंह तंवर ने पहले पहल इस मीटिंग का विरोध करते हुए इसे स्थगित करने की मांग की क्योंकि NDMC ने मीटिंग का एजेंडा समय रहते नहीं दिया परंतु श्री अरविन्द केजरीवाल जी ने जरुरी मुद्दों पर बात करने के लिए कहा और कमांडो सुरेंद्र सिंह के साथ परिषद् के अन्य सदस्यों ने भी इस बात का समर्थन किया जिसके कारण काफी लंबी बेहेस के बाद मीटिंग शुरू हुई I मीटिंग में स्वर्गीय एम् एम् खान की हत्या से जुड़े प्रोमनेन्ट होटल  से जुड़ा मामला भी था परंतु उसे अगली मीटिंग तक के लिए स्थगित कर दिया गया I 

 

आज की  मीटिंग में माननीय मुख्यमंत्री, कमांडो सुरेंद्र सिंह एवं अन्य सदस्यों द्वारा कुछ मुख्य मुद्दों पर फैसले लिए गए : 

 

1       माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा फैसला लिया गया है की पिछले पांच साल तक NDMC के जितने भी कर्मचारियों की कार्यकाल के दौरान मौत हुई है उनके परिवार के किसी एक सदस्य को सौ प्रतिशत गारंटी के साथ NDMC में TMR यानी टेम्पररी मस्टर रोल पर नियुक्ति दी जाएगी I 

 

2       माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा किदवई नगर के दुकानदारों के हित में यह फैसला लिया गया है की दुकानदारों के NBCC की नई बिल्डिंग में जाने के बाद दो साल तक रिबेट देकर पुराने दर से किराया लिया जायेगा तथा किराया नही बढ़ाया जायेगा NDMC का किराया बढ़ाने का फ़ैसला वापिस लिया I 

 

3       NDMC के 64 लेफ्ट केटेगरी के कर्मचारी जिनको की DTL स्केल नहीं मिला था उन्हें तुरंत प्रभाव से DTL स्केल दिया जायेगा यह फ़ैसला लेने से कर्मचारियों में ख़ुशी की लहर दौड़ आई I 

 

4       सार्वजनिक परिसर अधिनियम के तहत पाँच सितारा होटल ताज मान सिंह की खुली बोली लगाई जाएगी I 

 

5       लगभग 526 करोड़ बकाया लाइसेंस राशि न चुकाए जाने के कारण NDMC को अब तक हुए भारी नुक्सान को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक परिसर अधिनियम, 1971 की धारा 5 एवं 7 के तहत सी जे इंटरनेशनल होटल का लाइसेंस रद्द कर परिसर पर सील लगाई जाएगी I 

 

6       जनपथ पर स्थित होटल एशियाई इंटरनेशनल की दोबारा से ऑनलाइन नीलामी की जाएगी I

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments