HPSC PGT 2024 : हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन(एचपीएसी) ने पोस्ट ग्रेजएट टीचर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए टेस्ट शेड्यूल जारी कर दिया है। अलग-अलग विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 12 सितंबर से 17 सितंबर 2024 तक परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी। वहीं,कैंडिडेट्स 07 सितंबर 2024 से एचपीएसी की ऑफिशियल वेबसाइट http://hnsc.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीवदवारों को एग्जाम से जुड़े इंस्ट्रक्शन बहुत ध्यान से पढ़ना चाहिए। एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड ले जाने के लिए ए4 साइज का प्रिंट आउट निकलवाएं। जिसमें फोटोज, सिग्नेचर समेत सभी डिटेल्स स्पष्ट नजर आएं।
एग्जाम का शेड्यूल
1.पीजीटी फाइन आर्ट्स (आरओएच और मेवात कैडर)-
एग्जाम डेट और टाइमिंग – 12 सितंबर 2024 ( 09:00 एएम- 12: 00 पीएम तक)
2. पीजीटी म्यूजिक (आरओएच और मेवात कैडर)-
एग्जाम डेट और टाइमिंग- 12 सितंबर 2024( 09:00 एएम- 12: 00 पीएम तक)
3.पीजीटी फिजिक्स (आरओएच और मेवात कैडर)
एग्जाम डेट और टाइमिंग – 12 सितंबर 2024 (02:00 पीएम- 05: 00 पीएम तक)
4.पीजीटी होम साइंस (आरओएच और मेवात कैडर)
एग्जाम डेट और टाइमिंग- 13 सितंबर 2024( 09:00 एएम- 12: 00 पीएम तक)
5.पीजीटी फीजिकल एजुकेशन
एग्जाम डेट और टाइमिंग- 13 सितंबर 2024(02:00 पीएम- 05: 00 पीएम तक)
6. पीजीटी जियोग्राफी (आरओएच और मेवात कैडर)
एग्जाम डेट और टाइमिंग- 13 सितंबर 2024(02:00 पीएम- 05: 00 पीएम तक)
7. पीजीटी सामाजिक विज्ञान(आरओएच और मेवात कैडर)
एग्जाम डेट और टाइमिंग- 14 सितंबर 2024( 09:00 एएम- 12: 00 पीएम तक)
8. पीजीटी उर्दू (आरओएच और मेवात कैडर)
एग्जाम डेट और टाइमिंग- 14 सितंबर 2024( 09:00 एएम- 12: 00 पीएम तक)
9. पीजीटी पॉलिटिकल साइंस (आरओएच और मेवात कैडर)
एग्जाम डेट और टाइमिंग- 14 सितंबर 2024(02:00 पीएम- 05: 00 पीएम तक)
10. असिस्टेंट डायरेक्टर (टेक्निकल)/प्रिंसिपल, इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ग्रुप-ए जूनियर/ असिस्टेंट अप्रेंटिसशिप एडवाइजर (टेक्निकल) ग्रुप-ए जूनियर
एग्जाम डेट और टाइमिंग- 15 सितंबर 2024(10:00एएम- 12: 00 पीएम तक)
11. असिस्टेंट डायरेक्टर(टेक्निकल)/ सीनियर अप्रेटिसशिप सुपरवाइजर/ प्रिंसिपल/ वाइस प्रिंसिपल/ प्रिंसिपल(फुटवियर)/ ट्रेनिंग ऑफिसर, अप्रेंटिसशिप और प्लेसमेंट ऑफिसर ग्रुप-बी स्किल डेवलपमेंट और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग डिपार्टमेंट में
एग्जाम डेट और टाइमिंग- 15 सितंबर 2024(10:00एएम- 12: 00 पीएम तक)
12. पीजीटी बॉयोलॉजी (आरओएच और मेवात कैडर)
एग्जाम डेट और टाइमिंग- 15 सितंबर 2024(02:00 पीएम- 05: 00 पीएम तक)
13. पीजीटी साइकोलॉजी(मेवात कैडर)
एग्जाम डेट और टाइमिंग- 17 सितंबर 2024(10:00 एएम- 01: 00 पीएम तक)