दिल्ली(शमा खान ): इमाम अब्दुल्लाह बुखारी हर रविवार फ्री मेडिकल कैंप की सुविधा गरीबों को देते हैं! रविवार को यह कैंप सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक शम्स कोटेज, चुडिवलान, दिल्ली-6 में लगाया जाता है!
फिजियोथेरेपिस्ट डॉ फरहीन ने बताया की इस कैंप में 100 से ज्यादा मरीजों के स्वास्थ्य का परिक्षण किया गया! मरीजों को मुफ्त दवाइयां दी गयीं! कई टेस्ट जैसे सुगर, गायनेक्लोजिस्ट में मरीजों को 50 प्रतिशत एक्सरे डिस्काउंट दिया गया! दो दिनों की दवाई भी मुफ्त दी जाती है!
डॉ फरहीन ने बताया की एम्. आर.आई. यहाँ सिर्फ दो हज़ार रूपये में किया जाता है! जबकि सरकारी अस्पताल में तीन हज़ार रूपये में किया जाता है!
डॉ आसिया ने बताया की रविवार के दिन मजदूर कर्मचारी ज्यादा आते हैं! उन्हें छुट्टी मिलती है और इस सुविधा का उपयोग करते हैं!