धौरहरा / खीरी (एस. हसन जाज़िब आब्दी)- इंस्पेक्टर धौरहरा सुनील कुमार सिंह के सक्रियता से बलात्कारी मुलजिम घटना के 24 घंटे के ही अन्दर ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र धौरहरा के अंतर्गत धर्मपाल पुत्र राम लोटन निवासी महादेव ग्राम सभा सोहरिया ने कल गांव की ही रहने वाली नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था ।
जिसकी सूचना परिजनों ने कोतवाली पुलिस इंस्पेक्टर धौरहरा सुनील कुमार सिंह को दिया इंस्पेक्टर धौरहरा सुनील कुमार सिंह ने तत्काल एस एस आई हरिओम श्रीवास्तव सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश वर्मा हमराही सिपाहियों के साथ जा कर मौका मुआयना किया एवं सुसंगत धाराओं में FIR दर्ज कर लड़की को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस की इस कार्यशैली से क्षेत्र में लोग इंस्पेक्टर धौरहरा की सराहना कर रहे हैं ।