Friday, April 26, 2024
No menu items!
Homeहेडलाइंसकोरोना अपडेटसंभल अस्पताल में डॉक्टर ने गाना गा कर कोरोना संक्रामित मरीज़ों को...

संभल अस्पताल में डॉक्टर ने गाना गा कर कोरोना संक्रामित मरीज़ों को ज़िन्दगी जीने का दिया हौसला

सम्भल: कोरोना काल में कई ऐसे मामले देखने को मिले जहां अस्पताल की लापरवाही के कारण मरीज को खासा दिक्कत भी झेलनी पड़ी  सम्भल के कोविड़ 19 सेंटर बहमन-जेहरा में नई पहल हुई।कोविड संकृमितों को डिप्रेशन से बचाने को कोबिड अस्पताल में कोरोना से जंग लड़ रहे डा. नीरज शर्मा ने सुबह शाम देशभक्ति गीतों का प्रोग्राम शुरु किया है ।

संक्रिमतों के बीच पीपीई किट पहने खड़े शख्स डॉ नीरज शर्मा ने जो इस कोरोना काल में सम्भल की अवाम के लिए फ्रंट पर  खड़े है जहां कोरोना संक्रमण से जूझ कई लोग अवसाद से ग्रसित हैं इलाज के दौरान मरीजों को घरों पर मौजूद अपनों की याद सता रही है लेकिन डॉ नीरज शर्मा उनके साथी डाक्टरों की टीम  ने मरीजों की इस समस्या का भी समाधान करते हुए एल 1 अस्पताल में मनोरंजन की नई पहल शुरू की जिसके बाद से सम्भल के कोविड़ 19  सेटंर में मौजमस्ती का माहौल बन उठा है यहां बड़े छोटे सभी मौजमस्ती की  महफिल लगा कर देश भक्ति गीतों का आनंद ले रहे हैं गाते हैं और एक दूसरे की हौसला अफजाई करते हैं फिर क्या लोग जहां तेजी से स्वस्थ भी हो रहे हैं । इनका हौसला अब सलाम करने लायक है थाने के एक दरोगा भी मरीजों का जमकर मनोरंजन करते दिख रहे हैं ।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments