Happy Independence DayWishes: हर साल15 अगस्त के दिन सभी देशवासी स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं। 15 अगस्त का दिन पूरे देश के लिए खास महत्व रखता है। इस साल 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। इसलिए देश की भक्ति में रंग जाने के लिए इन खासशायरी, कोट्स, मैसेज और शुभकामनाओं से दें अपनों को स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी बधाई-
शान देश की
देश की हम संतान
तीन रंगों से रंगा तिरंगा
अपनी ये है पहचान
15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं
दे सलामी इस तिरंगे को
जो तेरी शान है
सिर हमेशा ऊंचा रखना इस तिरंगे का
जब तक तुझमें जान है
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
तिरंगा है आन मेरी
तिरंगा है शान मेरी
तिरंगा रहे ऊंचा सदा हमारा
तिरंगे से है धरती महान मेरी
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
गूंज रहा है दुनिया में
हिंदुस्तान का नारा
चमक रहा है आसमान में
तिरंगा हमारा
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
तैरना है तो समंदर में तैरों
बातों में क्या रखा है
प्यार करना है तो देश से करो
औरों में क्या रखा है
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
मरने के बाद भी
जिसके नाम मे जान हैं
ऐसे जाबाज सैनिक हमारे
भारत की शान है
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
देश के लिए मर-मिटना मंजूर है हमें
अखंड भारत के सपने का
जूनून है हमें !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
इस देश के गौरव के खातिर चल कुछ ऐसा काम करें
दुनिया देखे इसकी शान और
दुनिया वाले सलाम करें
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
जश्न आजादी का यूं मनाया जाए
दर्द हर दिल का मोहब्बत से
मिटाया जाए
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
सुन ले ए नादान दिल हमारे,
एक हैं हम और एक ही हमारी जान
भारत हमारा है और हम हैं इसकी शान
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं