दिल्ली के रूस कल्चरल सेन्टर में कज़ाकिस्तान एम्बेसी ने भारत और कज़ाकिस्तान के कल्चरल में रिश्तों को आगे बढ़ाने की एक पहल की। इस प्रोग्राम में अंतराष्ट्रीय पिआनो आर्टिस्ट भी शामिल हुई जिनके संगीत से विश्व भर से आये राजदूतों ने तालियों से उनका स्वागत किया।
वहीं वीओएच न्यूज़ से एक्सकुसीव बातचीत में कज़ाकिस्तान के भारत मे राजदूत बुलत सरसेनबाय ने भारत और कज़ाकिस्तान के रिश्तों को और मजबूत होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि कज़ाकिस्तान में भी फ़िल्म, गाने आदि भारत की तरफ से होते आये हैं और कज़ाकिस्तान एक बहुत खूबसूरत देश है जहां भारत के नागरिक आसानी से वहां जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारत और कज़ाकिस्तान के रिश्ते हैं वो कल्चरल के ज़रिए और भी कारगर साबित होगा।