वरिष्ठ नेता ने ईरान के पूर्वोत्तरी प्रांत गुलिस्तान में खदान में हुए भीषण धमाके की घटना के पीड़ितों के प्रति सहानुभूति जताते हुए, खदान में फंसे लोगों को निकालने के लिए तुरंत क़दम उठाने पर बल दिया।
आयतुल्लाहिल उज़्मा सय्यद अली ख़ामेनई ने गुरुवार को अपने शोक संदेश में कहा, गुलिस्तान प्रांत में खदान में दिल दहलाने वाली घटना से मैं दुखी हूं कि इस घटना के कारण मेहनती कर्मचारियों के एक गुट की मौत हो गयी और दूसरा गुट फंसा हुआ है।
उन्होंने कहा, “फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए सभी ज़रूरी क़दम उठाए जाएं।”
वरिष्ठ नेता ने पीड़ितों के परिजनों के प्रति सहानुभूति जतायी और उनके लिए धैर्य व संयम की कामना की। (MAQ/N)
साभार: पर्स टुडे