Saturday, September 30, 2023
No menu items!
Homeविदेशअगर किसी देश ने ईरान पर हमला करने का दुस्साहस किया तो...

अगर किसी देश ने ईरान पर हमला करने का दुस्साहस किया तो उसे पछताने वाला जवाब दिया जायेगाः एडमिरल हबीबुल्लाह सैय्यारी V.o.H News

ईरान की सशस्त्र सेना की हर उस आवश्यकता की आपूर्ति कर सकते हैं जिसकी उसे विदेशी खतरे का मुकाबला करने के लिए ज़रूरत होः रक्षामंत्री

 

 

रक्षामंत्री ब्रिगेडियर हुसैन देहक़ान ने कहा है कि आज रक्षा उद्योग और गैर रक्षा उद्योग सहित विभिन्न क्षेत्रों में ईरान ने बहुत सफलताएं प्राप्त कर ली हैं। उन्होंने कहा कि मिसाइज़ल के संबंध में ईरान की क्षमता इस सीमा तक पहुंच गयी है कि आंतरिक आवश्यकताओं की पूर्ति के अलावा हम सैन्य उत्पाद का निर्यात दूसरे देशों को कर सकते हैं।

 

इस्लामी गणतंत्र ईरान ने इराक द्वारा ईरान पर थोपे गये आठ वर्षीय युद्ध की समाप्ति के बाद रक्षा के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया और इस दिशा में उसने बड़े कदम उठाये हैं।

 

ईरान के रक्षामंत्री ने कहा कि इस देश के रक्षा विशेषज्ञ पूरी क्षमता व तनमयता के साथ काम कर रहे हैं और वे इस योग्य हो गये हैं कि ईरान की सशस्त्र सेना की हर उस आवश्यकता की आपूर्ति कर सकते हैं जिसकी उसे विदेशी खतरे का मुकाबला करने के लिए ज़रूरत हो।

 

ईरान आधुनिकतम बैलेस्टिक मिज़ाइल का निर्माण करके उन गिने- चुने देशों की पंक्ति में शामिल हो गया है जिनके पास यह तकनीक है।

 

प्रतिरक्षामंत्री ने बल देकर कहा कि ईरान मिज़ाइल के क्षेत्र में इस सीमा तक पहुंच गया है कि वह जिस दूरी तक मारने वाली मिज़ाइल का निर्माण करना चाहे कर सकता है और निश्चित रूप से यह इस्लामी व्यवस्था और ईरानी राष्ट्र के लिए बड़ी उपलब्धि है और दुश्मनों के अतिक्रमण को रोकने में महत्वपूर्ण प्रतिरोधक है।

 

वास्तविकता यह है कि आज क्षेत्र में जो परिवर्तन हो रहे हैं और क्षेत्र में अमेरिका और नैटो की अतिक्रमणकारी गतिविधियों में दिन प्रतिदिन वृद्धि, इस बात की सूचक है कि चुनौतियों व खतरों से निपटने के लिए रक्षा क्षमता में वृद्धि एक आवश्यकता हो गयी है।

 

इसी आधार पर इस्लामी गणतंत्र ईरान की सशस्त्र सेना अपनी प्रतिरोधक शक्ति को इस तरह से विकसित कर रही है कि दुश्मन धमकी देने का भी दुस्साहस न कर सके।

 

वास्तव में ईरान अपनी प्रतिरोधक शक्ति में जो वृद्धि कर रहा है वह क्षेत्र में शांति व सुरक्षा को टिकाऊ बनाने की दिशा में है।

 

ईरान की नौसेना अध्यक्ष एडमिरल हबीबुल्लाह सय्यारी ने कहा है कि ईरान की स्ट्रैटेजी, प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर बनाना है और ईरान कभी भी किसी देश पर हमला करने की सोच में नहीं रहा है परंतु अगर कोई देश ईरान पर हमला करने का दुस्साहस करेगा तो उसे पछताने वाला जवाब दिया जायेगा। MM

 

साभार: पारस टुडे 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments