Thursday, November 30, 2023
No menu items!
Homeविदेशइराक़, आतंकवादियों के मुक़ाबले में सेना की प्रगति जारी V.o.H News

इराक़, आतंकवादियों के मुक़ाबले में सेना की प्रगति जारी V.o.H News

इराक़ी सेना और स्वयं सेवी बलों ने देश के पूर्वी क्षेत्र में स्थित उत्तरी बाक़ूबा के मंदली क्षेत्र में आतंकवादियों की दो कार बमों को तबाह कर दिया।

 

 

अल आलम टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ी स्वयं सेवी बलों की मीडिया इकाई ने एक बयान जारी करके कहा कि इराक़ी सेना ने मंदली गांव में आतंकियों को भारी नुक़सान पहुंचाया और वांछित लोगों की तलाश आरंभ कर दी।

 

दजला अभियान के कमान्डर मज़हर अलअज़ावी ने भी इस बारे में कहा कि सेना, स्वयं सेवी बलों और पुलिसकर्मियों ने बाक़ूबा के हौज़े निदा, हमरीन, वादी सलाब, तलाल क़ज़लाक़ नामक क्षेत्रों में व्यापक अभियान आरंभ किया है।

 

नैनवा प्रांत की स्वतंत्रता के अभियान की संयु्क्त कमान्ड ने भी नैनवा प्रांत विशेषकर मूसिल में अभियान का नया मानचित्र जारी करके कहा कि इराक़ी सेना ने मूसिल शहर के एक बड़े भाग को आतंकियों के नियंत्रण से स्वतंत्र करा लिया है और अब पश्चिमी मूसिल की पूर्ण स्वतंत्रता के लिए केवल 15 मोहल्ले बाक़ी हैं।

 

इस नये मानचित्र के आधार पर मूसिल शहर के पश्चिम में केवल तलअफ़र, अलबेआज और क़ीरवान क्षेत्रों में ही आतंकियों के सक्रिय होने की सूचना है और यही क्षेत्र दाइश के आतंकियों के नियंत्रण में बाक़ी बचे हैं।

 

ज्ञात रहे कि पश्चिमी मूसिल की स्वतंत्रता का अभियान 19 फ़रवरी 2017 को आरंभ हुआ था। (AK)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments