इराक के नासिरिया में हुआ ज़ायरीन पर हमला, तकरीबन 80 घायल तो 70 से ज्यादा ज़ायरीन की मौत
अली अब्बास नकवी –
मोहर्रम का महीना आने वाला है और ज़ायरीन इमाम हुसैन अस के रोज़े पर ज़ियारत करने करोड़ों की तादात में आते हैं। लेकिन ज़ुल्म पसंद लोगो को इंसानियत का रास्ता पसंद नही और इसी वजह से वो मज़लूम बच्चों समेत महिलाओं, बुज़ुर्गों को अपना निशाना बनाते हैं। हाल ही में आईएस की तरफ से दो विस्फोट ब्लास्ट हुए जिसमें तकरीबन 70 से ज़्यादा ज़ायरीन की मरने की खबर आई है। नासिरिया ईरान के रास्ते से कर्बला के रास्ते मे पड़ता हैं। इन जायरीनों में ईरान के लोग भी मौजूद थे। आपको बता दें कि आईएस ने दो हमले किए एक रेस्टोरेंट में तो दूसरा चेकपाइंट पर… देखें वीडियो
हालांकि ये पहला हमला नही है जो अमन शांति के दुश्मनों ने किया हो इराक में कभी बगदाद तो कभी इराक के अलग अलग शहरों में आईएस के आतंकी हमले करते रहते हैं और मज़लूमों को मारते रहते हैं। लेकिन कहते हैं ना ज़ुल्म जितना भी अपने आपको ताकतवर समझ ले लेकिन वो सच्चाई के सामने नही रुक पाता। इतने हमले होने के बाद भी तकरीबन 4 करोड़ से ज़्यादा लोग इराक के कर्बला में ज़ियारत करने जाते हैं। यही नही की सिर्फ एक ही धर्म के लोग वहां जाते हैं हिंदुस्तान से भी कई धर्म के लोग इमाम हुसैन अस के रौज़े पर ज़ियारत करने जा चुके हैं अभी हाल ही में श्री श्री रविशंकर भी इराक में पहुंचे थे।
शिया सुन्नी एक साथ पढ़ेंगे बकरीद की नमाज़, देंगे एकता की मिसाल
लेकिन बस दहशत गर्दो को ये बात पसन्द नही आती और वो शियाओं और जो जो इस्लाम के नेक रास्ते पर चलता है वो उसे खत्म करते हैं।
ये दहशतगर्द दिखाते हैं कि ये रसूले ख़ुदा स व अ के रास्ते पर नही ये उस यज़ीद लानती के रास्ते पर हैं जिसने तीन दिन तक भूखे प्यासे लोगों को क़त्ल करवा दिया था। लेकिन यज़ीद लानती कल भी हारा था और आज भी वो हार रहा है।
तुम जितने ज़ुल्म करलो
वो सब्र रखवाने वाला है।
अली अब्बास नक़वी
Facebook.com/aliabbasnaqvi95