V.o.H News, शहजाद आब्दी
फिलिस्तीन पर अवैध ज़ायोनी क़ब्ज़े के 70 वर्ष बीत जाने तथा क़ुद्स को अवैध राष्ट्र की राजधानी के रूप में मान्यता देकर अमेरिकी दूतावास को क़ुद्स स्थान्तरित करने के फैसले के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे फिलिस्तीनी लोगों पर ज़ायोनी सेना की गोलीबारी पर चिंता व्यक्त करते हुए यूनिसेफ ने इन हमलों में घायल हुए बच्चों की भारी संख्या को लेकर चिंता जताई है
तथा मांग की है कि ज़ायोनी सेना बच्चों को निशाना बनाने की अपनी मुहिम पर लगाम लगाए। यूनिसेफ की रिपोर्ट के अनुसार 30 मार्च से शुरू हुए ग्रेट वापसी मार्च से लेकर अब तक कम से कम 1 हज़ार बच्चे ज़ायोनी सेना की दरिंदगी की भेंट चढ़ चुके हैं ।