ITBP Constable Recruitment 2024 :भारतीय-तिब्बत सीमा पुलिस बल(आईटीबीपी) ने कांस्टेबल पदों( किचन सर्विस) पदों ग्रुप-सी के तहत पर वैकेंसी निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 2 सितंबर से आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आईटीबीपी ने 819 कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए यह आवेदन आमंत्रित किए हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 1 अक्टूबर है। आनलॉइन आवेदन करने से पहले उम्मीदवार भर्ती से जुड़े सभी डिटेल्स को ध्यान सेजरूर पढ़ें।
वैकेंसी की डिटेल्स
कांस्टेबल( किचन सर्विस) : कुल पद – 819
पुरुष वर्ग : 697 पद
महिला वर्ग – 122 पद
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया : इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को भारत के किसी भी प्रतिष्ठित बोर्ड से 10वीं परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए।
आयु सीमा : कांस्टेबल पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा आईटीबी कांस्टेबल किचन सर्विस रिक्रूटमेंट के नियमों के अनुसार आयुसीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी।
सेलेक्शन प्रोसेस : लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा(पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षा(पीएसटी) के तहत उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसके अलावा कैंडिडेट्स का ऑरिजनल डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन किया जाएगा।
एप्लीकेशन फीस : आवेदन के लिए जनरल/ओबीसी /ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, एस/एसटी और फीमेल्स बिना किसी शुल्क के आवेदन कर सकेंगी। डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई-चालान के जरिए फीस पेमेंट किया जा सकेगा।
कैसे आवेदन करें?
उम्मीदवार 2 सितंबर से 1 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आईटीबीपी कांस्टेबल किचन सर्विस रिक्रूटमेंट 2024 की नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें। नोटिफिकेशन में वैकेंसी की डिटेल्स और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया ध्यान से पढ़ें।
रजिस्ट्रेशन शुरू करने से पहले फोटो, सिग्नेचर, आईडी प्रूफ इत्यादि कलेक्ट कर लें।
अब आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर विजिट करें।
जरूरी क्रेडेंशियल और लॉगइन पासवर्ड डालकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना शुरू करें।
अब बेसिक डिटेल्स भरने के बाद जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी डिटेल्स अच्छे से पढ़ लें।
लास्ट में फीस पेमेंट करें और एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें।
भविष्य की जरुरतों के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट भी निकाल लें।