CSAB 2024 Supernumerary Round Counselling: सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (सीएसएबी) ने आज 16 अगस्त से सीसैब सुपरन्यूमेरी राउंड काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट csab.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। सीसैब सुपरन्यूमेरी राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन और चॉइस भरने की अंतिम तिथि 19 अगस्त है। 20 अगस्त 2024 को सीसीट अलॉटमेंट होगा। डॉक्यूमेंट अपलोड करने, सीट स्वीकार करने, फीस पेमेंट करने, ऑनलाइन वेरिफिकेशन 20 अगस्त से 22 अगस्त के बीच होगा। सीट कंफर्म करने वालों को 24 अगस्त से 27 अगस्त के बीच आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा।
सीएसएबी सुपरन्यूमेरी राउंड की काउंसलिंग में जेईई मेन रैंक के आधार पर तीन एनआईटी में सुपरन्यूमेरी सीटों पर दाखिला होता है- एनआईटी कालीकट, एनआईटी दुर्गापुर और एसवीएनआईटी सूरत। यह राउंड विशेष रूप से अंडमान और निकोबार, लक्षद्वीप, दमन और दीव तथा दादरा और नगर हवेली के केंद्र शासित प्रदेशों के उम्मीदवारों के लिए है। सीएसएबी-सुपरन्यूमेरी राउंड सीएसएबी-स्पेशल राउंड के पूरा होने के बाद शुरू होता है।
सीसैब नोटिस में कहा गया है, “उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे चॉइस लिस्ट को अंतिम रूप देने के बाद अपने चॉइस को लॉक कर दें; वरना चाइस लॉकिंग शेड्यूल के बाद यह खुद ब खुद लॉक हो जाएगा और सीट आवंटन के लिए विचार किया जाएगा। उम्मीदवार या सिस्टम द्वारा चॉइस को लॉक करने के बाद ही उम्मीदवार लॉक किए गए चॉइसेज की प्रिंट कॉपी ले सकते हैं।”