Wednesday, September 11, 2024
No menu items!
HomeकरियरJMI CDOE Registration: जामिया में डिस्टेंस और ऑनलाइन प्रोग्रामों में रजिस्ट्रेशन की...

JMI CDOE Registration: जामिया में डिस्टेंस और ऑनलाइन प्रोग्रामों में रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, आज ही करें आवेदन


जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने डिस्टेंस और ऑनलाइन एजुकेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 7 सितंबर कर दी है। अगर आप भी JMI से डिस्टेंस और ऑनलाइन एजुकेशन करना चाहते हैं तो आज ही आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jmicoe.in पर जाएं। इससे पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त, 2024 थी।

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फीस भरने की प्रक्रिया 17 सितंबर, 2024 से शुरू होगी और 27 सितंबर तक चलेगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपना ईमेल संबंधित जानकारी के लिए रेगुलर चेक करते रहें।

जामिया मिलिया इस्लामिया छात्रों को दो माध्यम से प्रोग्राम की पढ़ाई उपलब्ध कराता है, जिसमें ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग दोनों ऑप्शन शामिल हैं। उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट दोनों प्रोग्रामों में एडमिशन दिया जा रहा है। उम्मीदवारों को बता दें कि बीएड प्रोग्राम में एडमिशन UGC-DEB की गाइडलाइंस जारी होने के बाद किया जाएगा।

पीजी प्रोग्रामों में एमए एजुकेशन, इंग्लिश, भूगोल, हिन्दी, इतिहास, HRM, इस्लामिक स्टडीज, राजनीतिक विज्ञान, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, समाज शास्त्र, उर्दू और एम.कॉम. शामिल है। वहीं यूजी प्रोग्रामों में बीए (जनरल), बीबीए, बी.कॉम और BCIBF शामिल है। एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस टेस्ट 22 सितंबर को आयोजित होगा। यूजी, पीजी और बीएड प्रोग्राम के लिए एंट्रेंस टेस्ट की जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी।

इसके अलावा जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग के जरिए सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स भी कराता है। ये कोर्स हैं- पीजी डिप्लोमा (गाइडेंस और काउंसलिंग), पीजी डिप्लोमा (भू-सूचना विज्ञान), डिप्लोमा (प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा), सर्टिफिकेट (कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्क टेक्नोलॉजी) और सर्टिफिकेट (इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) आदि।

ज्यादा जानकार प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments