दिल्ली- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के संदर्भ में दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में गतरात्रि जश्ने भारत शीर्षक से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में साहित्य व समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया साथ साथ शायरों व कवियो के माध्यम से शायरी सुनी बाद में ग़ज़ल गायिका अनिता सांघवी के माध्य्म से सूफ़ी कलाम का मज़ा लिया गया।
पूर्व गवर्नर सिब्ते रज़ी,जस्टिस आफ़ताब आलम व शायर प्रोफेसर वसीम बरेलवी ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का सुभारम्भ किया बाद में पद्मश्री डॉ मोहसिन वली ने सभी अतिथियों का स्वागत फूल देकर किया। कार्यक्रम में देश को स्वास्थ्य बनाने के संदर्भ में वक्ताओं व शायरों ने विचार वियक्त किये।
प्रोफेसर वसीम बरेलवी, प्रोफेसर मीनू बख़्शी,पवन कुमार, डॉ अखलेश मिश्रा ने कलाम पेश करके समा बांध दिया, तालियों की गड़गड़ाहट में वसीम बरेलवी दुबारा कलाम पढ़ने को राज़ी हुए और लोगो के दिल मे शायरी के ज़रिए एक बार फ़िर जंगह बना ली। इस दौरान सलीम अमरोहवी, शरफ़ नांनपारवी, प्रोफेसर नाशिर नक़वी ने भी कलाम पेश किया जबकि फ़िल्म निर्देश मुज़फ़्फ़र अली व कामना प्रसाद ने आज के समाज को मुहब्बत व स्वास्थ्य रहने का संदेश दिया। जश्ने भारत मे इस वर्ष का फ़ख़रे हिन्द सम्मान मुज़फ़्फ़र अली, अबरार अहमद, पवन कुमार,डॉ अज़ादार खान, डॉ अखलेश कुमार, डॉ अरविंद कुमार, डॉ युसूफ जमाल को दिया गया। प्रख्यात चित्रकारा किरण सोनी गुप्ता की पेंटिंग पर आधारित किया रँगे जहा का विमोचन भी मुख्य अतिथियों के कमलो से हुआ।कार्यक्रम के अंत मे मलिका ए तरन्नुम अनीता सिंघवी ने सूफ़ियाना कलाम से समा बांध दिया।
विशेष अतिथि में जस्टिस आफ़ताब आलम, जस्टिस बेनर्जी, जस्टिस शिवा कीर्ति सिंह,सिब्ते रज़ी, आर ए एफ-डी जी सरदार सिंधू, अभिशेख मनु सिंघवी, प्रोफेसर शाहिद मेहदी, शायर डॉ आलोक यादव, नजीब अशरफ, सांसद भारतेंद्र सिंह, राजीव शुक्ला, जस्टिस सगीर,नवाब मुराद अली खान,बेगम फ़ारुख नाज़, सय्यद नकवी एड, वासिफ़ कामनी नक़वी, अंसार अहमद,प्रताप सोमवंशी,संजय सिंह, अनिता सिंह, राजा रनदीप सिर, नवाबजादा असालत अली खता व अन्य लोग उपस्थित थे