आमोद तिवारी (फर्रुखाबाद): लॉक डाउन में केंद्र और प्रदेश सरकार के निर्देश पर तम्बाकू और गुटखा की बिक्री पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गयी थी| लेकिन उसके बाद जिले में खुलेंआम तम्बाकू की बिक्री चल रही है| पुलिस नें बड़ी मात्रा में एक व्यापारी नेता के घर से लगभग आठ लाख रूपये कीमत की गुटखा बरामद किया था| जिससे नगर में हड़कंप है|
शहर कोतवाल वेद प्रकाश पांडे को सूचना मिली कि शहर कोतवाली क्षेत्र के रस्तोगी मोहल्ले में व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष रवीश रस्तोगी के घर में भारी मात्रा में तम्बाकू और गुटखा भरा है| और खुले आम ओवर रेटिंग कर धड़ल्ले से बिक्री चल रही है सूचना मिलने पर शहर कोतवाल वेद प्रकाश पांडे समेत रेलवेरोड चौकी इंचार्ज राजीव कुमार, पल्ला चौकी इंचार्ज सुनील कुमार आदि के साथ व्यापारी नेता के घर दबिश दी| जिसके बाद उनके घर से भारी मात्रा में गुटखा और तम्बाकू बरामद हुआ| जिसे पुलिस नें अपने कब्जे में ले लिया|
सूचना मिलने पर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष संजीब मिश्रा बॉबी व्यापारी नेता की पैरवी में मौके पर आ गये| घर के बाहर भीड़ लग गयी| पकड़ी गयी तम्बाकू और गुटखा की कीमत पुलिस के अनुसार लगभग साढ़े सात लाख से 8 लाख रूपये के बीच बतायी जा रही है| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है|मामले का खुलासा होने पर पुलिस ब्यापारी को बचाने का प्रयास जरूर कर रही है और एसपी ने बताया की अबैध रूप से धंधा पकड़ा गया गया लेकिन मौके पर तम्बाकू के 26 बोरी मौके पर पकड़ी गयी है बही पान मसाला को एसपी बैध बताते नजर आ रहे है
बाजार में तम्बाकू-गुटखा बिक्री नें पकड़ी तेजी
बीते कुछ दिनों से नगर में तम्बाकू व गुटखा की बिक्री नें तेजी पकड़ी है खबर है कि अभी दो दिन पूर्व ही तीन ट्रक गुटखा नगर में उतारा गया| जिसमे कई गुटखा के थोक व्यापारियों का माल था जिसकी अभी तक हवा नही लगी हैं
बाइट – डॉ अनिल कुमार मिश्रा ( SP ) फर्रुखाबाद