रिपोर्ट: शहजाद आब्दी
यहाँ क्लिक कर हमारा फेसबुक पेज लाइक करें
लखनऊ: लखनऊ वासियों के लिए मेट्रो चालू हो गयी है निश्चित रूप से यह उत्तर प्रदेश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, जिसका श्रेय पूर्व मुख्यमंत्री मा० अखिलेश यादव जी को जाता है उत्तर प्रदेश के इतिहास में सबसे सफल मुख्यमंत्री के रूप में अखिलेश यादव ने पाँच वर्षों में विकास की जो लम्बी फ़ेहरिस्त प्रदेश को दी शायद ही कोई मुख्यमंत्री उनके कार्यों की शृंखला को छू पाये
प्रदेश के विकास का उनका एजेण्डा देश तथा दुनिया के सबसे प्रभाशाली एजेण्डे में से एक रहा, विश्वपटल पर कई बार उनके कार्यों ने दुनियाभर में उनके नाम की चर्चा करायी, प्रदेश की तरक़्क़ी हो या चाहे पर्यावरण के प्रति उनकी गम्भीर सोच, हर क्षेत्र में दुनियाभर में उन्होंने अपनी क़ाबिलियत का लोहा मनवाया, मात्र एक दिन में 5 करोड़ वृक्षारोपण से वर्ल्ड गिनीज़ बुक में उनका नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा गया, पूरे देश में सबसे तेज़ लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे तथा लखनऊ मेट्रो बनाकर उन्होंने यह साबित करा दिया प्रदेश की तरक़्क़ी के प्रति उनकी निष्ठा कितनी मज़बूत थी, आज उनकी देन लखनऊ मेट्रो महज़ तीन सालों में पटरी पर दौड़ना शुरू कर दिया है, इसलिए अपने नेता अखिलेश यादव को समाजवादी कार्यकर्ता अपने दिल की गहराई से आभार व्यक्त कर रहे हैं
इसी सिलसिले में सपा नेताओ ने पुरे लखनऊ में अखिलेश यादव को बधाई के बड़े बड़े होर्डिंग लगाये जगह-जगह मिठाई बाटी, सपा कार्यकर्ता सपा की टोपी पहने मेट्रो में सफ़र करने के लिए पहुचे तो पुलिस ने लखनऊ मेट्रो में समाजवादियो को सफ़र नहीं करने दिया, उनपर लाठीचार्ज कर के गिरफ़्तार कर लिया गया।


उसके बाद भी सपा कार्यकर्ता लगातार ये नारे लगते रहे कि “समाजवादी है संघर्ष करेगे तानाशाही से नही डरेंगे योगी सरकार मुर्दाबाद..”
जिसके बाद गिरफ्तार हुए अपने साथियों को समाजवादी पार्टी यूथ के प्रदेश अध्यक्ष मोo. एबाद ने दिन भर की कश्मकश के बाद शाम 7 बजे 50-50 हज़ार की ज़मानत लेकर निजी मुचलके पर कलेक्ट्रेट में acm-6 के माध्यम से रिहा कराया।

पुरे दिन लखनऊ शहर में यही उथल पुथल रही देखिए तस्वीरे


