यहाँ क्लिक करके हमारा फेसबुक पेज लाइक करें
कोलकाता। आरबीआई की वार्षिक रिपोर्ट सामने आने के बाद अब विपक्षी दल केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक पर निशाना साध रहे हैं। अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी नोटबंदी को बड़ा घोटाला और फ्लॉप शो करार दिया है। बनर्जी ने कहा कि आरबीआई का खुलासा क्या इस ओर संकेत नहीं देता है कि यह एक बड़ा घोटाल है?
उनका मानना है कि यह एक फ्लॉप शो था। बता दें कि आरबीआई ने अपनी रिपोर्ट में आंकड़े जारी किए हैं जिसमें कहा गया है कि 99 फीसदी नोटबंदी के रुपये वापस आरबीआई में लौट आये।
मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि केवल एक फीसदी ही जमा नहीं किये गये। नोटबंदी के दौरान सैकड़ों लोगों की जान गयी। करोड़ों आम आदमी-किसान, श्रमिक, लघु व कुटीर उद्योग से जुड़े लोग तथा समाज के लोगों को गहरी पीड़ा सहनी पड़ी. नोटबंदी के कारण देश को जीडीपी के तीन लाख करोड़ रुपये का नुकसान चौथी तिमाही में उठाना पड़ा।
उन्होने कहा, नोटबंदी के बाद कहा गया था कि इससे करोड़ों रुपये का काला धन निकलेगा, लेकिन देश को इससे कुछ भी हासिल नहीं हुआ. क्या सरकार की ओर से जानबूझ कर ऐसी व्यवस्था नहीं बनायी गयी थी कि काला धान के डीलर अपने लाखों करोड़ काला धन को सफेद कर पाएं। उन्होंने सवाल किया कि क्या यह कोई छिपा एजेंडा था। देश की जनता इसका जवाब मांग रही है तथा पूरी जांच होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमारा सर्वोच्च न्यायालय पर पूरा विश्वास है, चूंकि नोटबंदी का मुद्दा संविधान पीठ को सौंपा गया है. सर्वोच्च न्यायालय से अपील है कि वह देश की जनता को न्याय दे।