दीपक कुमार(शामली): जनपद के कांधला थाना क्षेत्र के गांव आटा में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई सूचना पर पहुंचे परिजनों ने गांव में हंगामा करते हुए ससुरालियों पर अतिरिक्त दहेज का आरोप लगाते हुए विवाहिता की हत्या करने का आरोप लगाया है…पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.. पुलिस ने मृतक महिला के पति को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल पूरा मामला जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव आटा का है, आटा निवासी एक महिला की बुधवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई सूचना पर महिला के परिजन भी गांव में पहुंच गए और महिला के ससुरालियों पर महिला की हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया इस दौरान मृतक महिला के भाई सचिन ने बताया कि उसका जीजा दूसरी शादी करना चाहता है और आए दिन उसकी बहन के साथ अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए मारपीट करता रहता था, मृतक महिला का पति आए दिन कार व नगदी की मांग करता रहता था हमने बहुत समझाने का प्रयास किया मगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आता था,
महिला के परिजनों द्वारा हंगामे की सूचना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मृतक महिला के पति का कहना है कि महिला ने खुद ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की है, फिलहाल तो पुलिस ने मृतक महिला के पति को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।मामले में कांधला थाना प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर सिंह का कहना है कि अभी महिला की मौत के कारण का पता नहीं चला है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कारणों का पता चलेगा फिलहाल मृतक महिला के परिजनों की शिकायत पर महिला के पति को हिरासत में ले लिया है जांच चल रही है, जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।