Saturday, September 30, 2023
No menu items!
Homeदिल्ली-एनसीआरनार्थ एमसीडी मेयर ने की पहल, लगेंगी एलईडी स्ट्रीट लाइट्स

नार्थ एमसीडी मेयर ने की पहल, लगेंगी एलईडी स्ट्रीट लाइट्स

     

महापौर प्रीति अग्रवाल ने शुरू किया बिजली बचाओ अभियान, निगम की सभी लाइट होगी अब एलईडी मे कन्वर्ट।

आदर्श नगर के धीरपूर वार्ड से आज इस का योजना का शुभारंभ किया गया       

 

नई दिल्ली- उत्तरी दिल्ली नगर निगम महापौर ‘’प्रीति अग्रवाल’’ ने अपने इलाके में सभी स्ट्रीट लाइट को बदलकर एलईडी में करने का संकल्प लिया है । इसकी शुरुआत उन्होंने आज धीरपुर वार्ड से की जहा उन्होंने केवल पार्क में एक एलईडी लाइट का शुभारम्भ किया ।

 

कार्यक्रमके दौरान मीडिया से बात करते हुये श्रीमती प्रीति अग्रवाल ने बताया की एन॰डी॰एम॰सी॰ का लक्ष्य है की हम अपने सभी स्ट्रीट लाइट को नए वर्ष के प्रारम्भ होने तक एलईडी में कन्वेर्ट कर ले। लगभग 2.5 लाख  से अधिक स्ट्रीट लाइट निगम के पास है जिसे एलईडी होने के बाद निगम को सालाना 50 करोड़ रुपए बचत का अनुमान है जिसे निगम द्वारा अन्य विकास योजनाओं में लगाया जाएगा ।  

 

महापौर ने आगे बताया की एलईडी लगाने की मुख्य वजह बिजली के खपत को कम करना है और साथ ही इस लाइट से अल्ट्रा-वायलेट रेडिएशन न के बराबर होता है जो हमारे स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए सुरक्षित है।   

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments