नौगावां सादात -कुरैशी बिरादरी ने बड़े का मॉस(कटरा, भैंस) बकरा, मुर्गा आदि के विक्रय हेतु लाइसेंस बनवाने के लिए अधीशासी अधिकारी व उपजिलाधिकारी नौगावां सादात से गुहार लगायी
बिरादरी के लोगो ने अधिकारियो को अपनी परेशानियों से अवगत कराया उन्होंने बताया की उनकी दुकाने बंद होने से उनके यहाँ बेरोज़गारी छा गयी है और उनको अपनी जीविका अर्जित करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लोगो ने बताया की बिरादरी के कुछ घरो में तो भुखमरी की स्थिति पैदा होने की आशंका उत्पन्न हो गयी है I
इस मौके पर कुरैशी बिरादरी के लोगो के साथ नौगावां सादात चैयरमैन नदीम अब्बास ज़ैदी व वकील शोबी रज़ा मौजूद रहेI