यहाँ क्लिक कर हमारा फेसबुक पेज लाइक करें
ज़ाहिद नक़वी: अम्बेडकरनगर – टाण्डा तहसील क्षेत्र के अरसावां गांव मे 24 मोहर्रम का कदीमी जुलूस इस वर्ष15 अक्टूबर रविवार को सुबह 9 बजे से प्रारम्भ होगा, हसन रिज़वी ने बताया कि इस साल जुलूस मे अंजुमन अंसारे हुसैनी क़दीम मुबारकपुर आज़मगढ़ , अंजुमन पंजतनी जलालपुर , अंजुमन नासिरिया नसीराबाद , अंजुमन फैज़े हुसैन अरसावां , अंजुमन सफीरे नासेरूल अज़ा कटघर कमाल।
सख़्त है शब्बीर से भी इम्तेहां सज्जाद का इसी मिसरे पर सभी अंजुमने नौहा पेश करेंगी , बादे मजलिस शबीहे अलम मुबारक , शबीहे ज़ुल्जनाह , शबीहे शहेंशाहे कर्बला हज़रत इमाम हुसैन व शबीहे बीमारे कर्बला हज़रत इमाम ज़ैनुल आब्दीन अ०स० की ज़ियारत कराई जायेगी , दौराने जुलूस मौलाना सैय्यद शुजा हैदर बिजनौर , मौलाना सैय्यद गुलाम अहलेबैत व मौलाना सैय्यद गुलाम मुर्तज़ा इमामे जुमा अरसावां की तकरीर होगी।