Sunday, September 24, 2023
No menu items!
Homeउत्तर प्रदेशअरसावां में जुलूसे बीमारे कर्बला रविवार को  

अरसावां में जुलूसे बीमारे कर्बला रविवार को  

यहाँ क्लिक कर हमारा फेसबुक पेज लाइक करें

ज़ाहिद नक़वी: अम्बेडकरनगर – टाण्डा तहसील क्षेत्र के अरसावां गांव मे 24 मोहर्रम का कदीमी जुलूस इस वर्ष15 अक्टूबर रविवार को सुबह 9 बजे से प्रारम्भ होगा, हसन रिज़वी ने बताया कि इस साल जुलूस मे अंजुमन अंसारे हुसैनी क़दीम मुबारकपुर आज़मगढ़ , अंजुमन पंजतनी जलालपुर , अंजुमन नासिरिया नसीराबाद  , अंजुमन फैज़े हुसैन अरसावां  , अंजुमन सफीरे नासेरूल अज़ा कटघर कमाल।

सख़्त है शब्बीर से भी इम्तेहां सज्जाद का इसी मिसरे पर सभी अंजुमने नौहा पेश करेंगी , बादे मजलिस शबीहे अलम मुबारक , शबीहे ज़ुल्जनाह  , शबीहे शहेंशाहे कर्बला हज़रत इमाम हुसैन व शबीहे बीमारे कर्बला हज़रत इमाम ज़ैनुल आब्दीन अ०स० की ज़ियारत कराई जायेगी , दौराने जुलूस मौलाना सैय्यद शुजा हैदर बिजनौर , मौलाना सैय्यद गुलाम अहलेबैत व मौलाना सैय्यद गुलाम मुर्तज़ा इमामे जुमा अरसावां की तकरीर होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments