मुरादाबाद | उत्तर प्रदेश में योगी सरकार अवैध बूचड़खानों के खिलाफ काफी कड़ी कार्यवाही कर रही है. पुरे प्रदेश में अवैध बूचड़खानों को बंद करानेका एक अभियान छिड़ा हुआ है जिससे न केवल मीट व्यापारी बल्कि मांसाहार का सेवन करने वाले लोगो को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
यहाँ तक की अबशादी समारोह में भी इसका असर दिखना शुरू हो गया है.एएनआई की खबर अनुसार मुरदाबाद में एक परिवारको पुलिस ने शादी में बीफ परोसने की इजाजत नही दी है. पुलिस का कहना है की केवल चिकेन परोसा जा सकता है. हालाँकि इस बारे में परिवार ने पुलिस ने लिखित में इजाजत मांगी थी लेकिन उन्होंने परमिशन देने से मना कर दिया. पुलिस के इस कदम के पीछे बूचड़खानों पर हो रही कार्यवाही को माना जा रहा है.दरअसल मुरादाबाद के रहने वाले सरफराज की कुछ दिनों बाद सगाई है. सगाई में उन्होंने बीफ परोसने का फैसला किया था लेकिन इसी दौरान बूचड़खानों पर कार्यवाही शुरू हो गयी. इसलिए सरफराज ने इसके लिए पुलिस से इजाजत लेने का मन बनाया. एएनआईसे बात करते हुए सरफराज ने कहा की हमने इसके लिएपुलिस से लिखित में इजाजत मांगी थी.सरफराज ने आगे बताया की पुलिस ने सगाई में बीफ का इस्तेमाल करने की इजाजत नही दी है. पुलिस ने केवल चिकन परोसने की इजाजत दी है. मालूम हो की योगी सरकार बनने के बाद प्रदेश के सभी अवैध बूचड़खानों को बंद करानेका आदेश दिया गया है. सरकार के आदेश के खिलाफ प्रदेश भर के मीट व्यापारी हड़ताल पर चले गए है. हालाँकि सरकार काकहना है की केवल अवैध बूचडखानो पर कार्यवाही की जा रही है.