Thursday, November 30, 2023
No menu items!
Homeदेशजानिए पीएम मोदी के कान में क्या बोले मुलायम?

जानिए पीएम मोदी के कान में क्या बोले मुलायम?

नई दिल्लीः रविवार को यूपी के नए सीएम योगी आदित्नाथ ने पद व गोपनीयता की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी बीजेपी शासित राज्यों व एनडीए के घटक दलों के सीएम भी शामिल हुए. इस दौरान यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव व उनके पिता मुलायम सिंह यादव भी स्टेज पर दिखे. दोनों नेता पहली पंक्ति में बैठे थे. शपथग्रहण समारोह के समाप्त होने के बाद पीएम मोदी और मुलायम सिंह के बीच काफी आत्मीय बातचीत होती दिखी.

 

मुलायम ने मोदी को जीत की बधाई भी दी. दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया. मुलायम ने गले लगाकर मोदी को बधाई भी दी. इस दौरान कुछ देर तक मुलायम ने मोदी के कान में कुछ फुसफुसा कर कहा भी.  मुलायम सिंह पीएम मोदी को कुछ कह रहे थे और मोदी सहमति में अपना सर हिला रहे थे. अखिलेश ने भी पीएम मोदी से हाथ मिलाया. हाथ मिलाते वक्त पीएम अखिलेश की पीठ थपथपाते रहे. दोनों मुस्कुराते हुए बात कर रहे थे.

 

 

 

योगी आदित्यनाथ के शपथ-ग्रहण समारोह में न केवल बीजेपी, बल्कि एनडीए और कई विपक्षी दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया. असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री व तेलुगू देशम प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू और अरुणाचल के मुख्यमंत्री भी इस समारोह में शरीक होने पहुंचे. 

 

 

 

योगी ने मंत्रियों से कहा, ’15 दिन में दें अपनी आय-संपत्ति का ब्यौरा’

 

यूपी के राज्यपाल राम नाईक ने मुख्यमंत्री और उनके कैबिनेट व राज्यमंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. लखनऊ के पूर्व मेयर दिनेश शर्मा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. यह शपथग्रहण समारोह लखनऊ के कांशीराम स्मृति उपवन में आयोजित किया गया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments