Saturday, September 30, 2023
No menu items!
Homeदेशहर मुसलमान मेरा भाई है – पीएम मोदी

हर मुसलमान मेरा भाई है – पीएम मोदी

वाराणसी. कहते है देश कीराजनीती उत्तर प्रदेश से चलती है जिसने इस प्रदेश की नब्ज़ समझ ली समझो आधी लड़ाई तो जीत चूका, शायद यही सोच कर प्रधानमंत्री मोदी ने भी मुस्लिमों को लुभानेके लिए कोई कसर बाकी नही छोड़ी.

जहाँ एक तरफ बीजेपी और उसके मुख्य संगठन मुसलिम समुदाय कोलेकर ज़हर उगल रहे है वहीँ प्रधानमंत्री मोदी का कहना है की देश का हर मुसलमान मेरा भाई है.नरेंद्र मोदी ने शनिवारको काशी में रोड किया। इस दौरान उनका रोड शो मुस्लिम इलाके मदनपुरा में 30 मिनट के लिए रुका। यहां पीएम मोदी ने एसपीजी से कहकर बावनी के सरदार हाजी मुख्तार अहमद महतो द्वारा दिए गुलदस्ते कोशॉल को लिया। गौर करने वाली बात ये है कि शॉल को मोदी ने माथे से लगाते हुए सिर पर रख लिया। यही नहीं, उन्होंने कहा- ”हर मुसलमान मेरा भाई है, देश की तरक्की में आप सभी आगे आएं।” बता दें, पूर्वांचल के सभी जिलोंके 51 सरदारों के मुखिया को बावनी सरदार कहते हैं।दरसअल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवारको बनारस में रोड शो किया। इस दौरान वो खुली जीप में मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड़ शो में लाखों की भीड़ इकट्ठा हुई। उनका रोड शो बनारस के कई मुस्लिम इलाकों से भी होता हुआ गुजरा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments