एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में बदहाली का ये आलम है कि महीनों से बीच रोड पर एक ख़राब एंबुलेंस खड़ा है लेकिन उसे हटाने की जहमत अधीक्षक से लेकर निचले स्तर के कर्मचारी भी नहीं उठा पा रहे हैं, इतना ही नहीं शिकायत के बावजूद भी उन्हें तनिक भी मरीजों के परेशानियों की कोई चिंता नहीं है।
इसके पहले भी लोक चेतना दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता शकिन्द्र कुमार यादव ने अधीक्षक एसकेएमसीएच को इस बात की जानकारी WhatsApp के माध्यम से दिया था फिर भी आज तक खराब एंबुलेंस रास्ते पर ही खराब पड़ा है जिससे अन्य एंबुलेंस, मरीज इत्यादि आम लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे यह भी सवाल खड़ा होता है कि छोटी सी बात की समस्या को अधीक्षक निदान नहीं करवा पाते तो अन्य गंभीर समस्या की स्थिति क्या होगी यह स्पष्ट है। शकिन्द्र कुमार यादव ने कहा कि अधीक्षक महोदय यह लिखित जानकारी दे हमें कि हम इस एंबुलेंस को रास्ते से हटाने में असमर्थ है तत्पश्चात लोक चेतना दल के कार्यकर्ता अपने उस तरफ से उस एंबुलेंस के अविलंब वहां से हटाकर आवागमन में हो रहे परेशानियों को यथाशीघ्र दूर कर दी जाएगी।