इससे पहले अमेरिकी कूटनयिकों ने नैटो से मांग की थी कि इस गठबंधन के युद्धक विमान इराक और सीरिया में आतंकवादी गुट दाइश के ठिकानों का पता लगाने की कार्यवाही में भाग लें।
नैटो के महासचिव ने कहा है कि यह संगठन सीरिया और इराक में आतंकवादी गुट दाइश विरोधी कार्यवाहियों में भाग नहीं लेगा।
समाचार एजेन्सी इतारतास के अनुसार नैटो के महासचिव जेन्स स्टोलेनबर्ग ने गुरूवार को जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल के साथ बर्लिन में भेंट में कहा कि नैटो का ध्यान सैनिकों के प्रशिक्षण पर केन्द्रित है और इराक व सीरिया में आतंकवादी गुट दाइश के विरुद्ध जो भी कार्यवाहियां हो रही हैं उनमें से किसी में भी यह संगठन भाग नहीं लेगा।
जर्मन चांसलर ने भी इस भेंट में स्पष्ट किया कि इस संबंध में अंतिम निर्णय 25 मई को ब्रसल्ज में होने वाली नैटो की बैठक में लिया जायेगा।
इससे पहले अमेरिकी कूटनयिकों ने नैटो से मांग की थी कि इस गठबंधन के युद्धक विमान इराक और सीरिया में आतंकवादी गुट दाइश के ठिकानों का पता लगाने की कार्यवाही में भाग लें।
इस संबंध में नैटो के सदस्य देशों के मध्य थोड़ी सहमति भी है क्योंकि इस प्रकार की कार्यवाही रूस विरोधी समझी जाती है। MM