नौगावां सादात। गुरुवार को नौगावां सादात क्षेत्र को ओवरलोड की समस्या से निजात दिलाने के लिये आईपीडीएस योजना के अन्तर्गत बनाये गये 33/11केवी विधुत उपकेन्द्र का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने किया था।
इस मौके पर विभाग के तमाम आला अधिकारी मौजूद थे। आला अधिकारीयों ने लोकार्पण के समय जनता को जानकारी दी थी की इस उपकेन्र् का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। तथा कर्बला रोड, बुध बाज़ार व नई बस्ती फीडर चालू कर दी गयी हैं। लोकार्पण के अगले ही दिन शुक्रवार को वार्ड न. 8 के सभासद रिजवान हैदर ने अधिशासी अभियंता विधुत वितरण खण्ड-2 को एक प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमे उन्होंने कहा है की लोकार्पण किये गए नौगावां सादात विधुत उपकेन्द्र-2 का कार्य अपूर्ण है तथा इस नवनिर्मित उपकेन्द्र का एक फीडर पिछले छ: माह से चालू है। इस उपकेन्द के दो फीडर अभी चालू किये जाने बाकी है। पुरे कस्बे के लोड का भार सिर्फ एक फीडर पर है जिससे बुध बाज़ार, नई बस्ती व पुरानी बस्ती में कही भी फाल्ट होने पर पुरे कस्बे की लाइट गुम हो जाती है। नई बस्ती व बुध बाज़ार फीडर अलग अलग नहीं किये गए हैं। उन्होंने पत्र के माध्यम से अधिकारीयों से गुहार लगायी है की बस्ती की सभी तीनो फीडर को जल्द से जल्द चालू किया जाये जिससे क़स्बा वासियों को फाल्ट व ओवरलोड की समस्या से निजात मिल सके। प्रार्थना पत्र देते समय सभासद रिजवान हैदर, विकार हैदर, जाहिद अंसारी, अली इमाम, अली अंसर, अली रज़ा उर्फ़ बबलू, गुलशन अब्बास आदि लोग मौजूद रहे।