Sunday, September 24, 2023
No menu items!
Homeउत्तर प्रदेशनौगावां: टूटे खंभे हादसों को दे रहे दावत, खंभे तो लगे मगर...

नौगावां: टूटे खंभे हादसों को दे रहे दावत, खंभे तो लगे मगर नहीं लगी लाइट, फिर भी कंपनी को दे दिया पूरा पैसा

V.o.H News: शहजाद आब्दी:  बिजली के ये खंभे जनता के लिए साबित हो रहा सिर्फ झांसा. आप को ये सुनकर थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन ये सच है, एक साल पहले बिजली के खंभे लग गए मगर खम्बो पर लाइट आजतक नहीं लगी जिसकी वजह से बिजली सप्लाई आज तक नहीं हो पाई. और अब ये खाली खंभे लगे-लगे टूटने भी शुरू हो गए हैं.

 

नौगावां नई बस्ती में पूरी तरह से रोड पर झुका हुआ खम्बा
नौगावां नई बस्ती में बिना लाइट खड़े खम्भे

 

 

तहसील मुख्यालय से आधा किलोमीटर दूर स्थिति मोहल्ला नई बस्ती में नौगावां-नूरपुर मार्ग पर सपा सरकार में डिवाईडर बनाया गया था एवं रोड कोि प्रकाशमय बनाने के लिए डिवाईडर पर लाइट के खंभे लगाये गए थे, खंभे लगने लगे तो क़स्बा वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। लेकिन कई वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक क़स्बा में लाइट नहीं आई। क़स्बा के बायपास रोड के दर्जनों बिजली के खम्भों पर लाइट की व्यवस्था अभीतक नहीं की गयी है. क़स्बा के मुख्य सड़कों के कई  बिजली के खम्भे रोशनी के लिए तरसते देखे जा रहे है. कुछ खम्बे रोड पर पूरी तरह से झुके हुए खड़े है, गाड़िया उनसे बच-बच कर निकल रही है यहाँ सवाल ये उठता है अगर कोई हादसा हुआ तो इसका ज़िम्मेदार कौन होगा.

 

आपको बता दें उस रोड में लोगों का आवागमन बड़े पैमाने पर होता रहता है. वहां मौजूद बिजली के खम्भे में लाइट की कोई व्यवस्था नही है. यह हाल सिर्फ एक जगह का नहीं बल्कि पूरी बस्ती का यही हाल है, बस्ती में लगी हुई ज़्यादातर सौलर लाइट भी ख़राब हैं. 

 

  

 

 

 

 

 

 

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments