V.o.H News:(शहजाद आब्दी) नौगावां सादात- ठंड बढ़ने के साथ नौगावां सादात में चोरी व हत्या की वारदातों में हुआ इजाफा अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है! नौगावां पुलिस चोरी की घटनाओ पर नियंत्रण पाने में नाकाम साबित हो रही है! लगातार अपराधी नौगावां सादात पुलिस को चुनौती दे रहे हैं! जुमे कि रात चोरों ने नौगावां सादात थाने से मात्र 200 सौ मीटर दूरी पर बिजली की दुकान के ताले तोड़कर सामान पार कर दिया! पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने छानबीन शुरू की है!
नौगावां सादात कस्बे के हुसैनी चौक पर थाने के करीब में शमशाद निवासी मोहल्ला गूला तालाब की बिजली की दुकान का ताला तोड़कर चोरो ने इन्वर्टर, 2 बैट्रे, 4 तूफानी पंखे, 2 तार के बण्डल समेत लगभग 50 हज़ार का सामान पार कर दिया! सुबह को दुकान खोलने पहुंचे दुकानदारों को चोरी की जानकारी हुई! लगभग 20 दिन पहले ही शमशाद ने यह दुकान खोली थी! थाने से मात्र 200 सौ मीटर दूरी पर दुकान में चोरी को लेकर दुकानदारों में आक्रोश है!
ज्ञात हो कि लगभग 15 दिन पहले भी नौगावां सादात के मोहल्ला अली नगर में मेंन रोड पर चोरी कि घटना हुई थी उसमे भी पुलिस अभी तक कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं कर पाई है! बार बार हो रही वारदातों से ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधी पुलिस को चुनौती दे रहे हैं और पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है!
क्षेत्रवासियों का कहना है कि पुलिस गश्त व पिकेट न होने से आए दिन चोरी की वारदातें हो रही हैं! पुलिस का कहना है कि जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी!