Tuesday, September 10, 2024
No menu items!
HomeकरियरNEET UG : नीट यूजी काउंसलिंग सेकेंड राउंड रजिस्ट्रेशन आज से, जानें...

NEET UG : नीट यूजी काउंसलिंग सेकेंड राउंड रजिस्ट्रेशन आज से, जानें कौन कर सकेगा एप्लाई


एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेज में दाखिले के लिए नीट यूजी काउंसलिंग के दूसरे राउंड के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू होगी। स्टूडेंट्स mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग कोर्स में दाखिले के लिए चॉइस लॉकिंग की प्रक्रिया 10 सितंबर 2024 तक चलेगी। 11 और 12 सितंबर को सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया चलेगी। इसके बाद 13 सितंबर को सेकेंड राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। जिन्हें सीट अलॉट होगी, उन्हें अपने कॉलेज में रिपोर्टिंग व जॉइनिंग के लिए 14 सितंबर से 20 सितंबर तक का समय मिलेगा। ज्वॉइन करने वाले कैंडिडेट्स का डेटा वैरीफाई करके उन कॉलेजों को 21 और 22 सितंबर तक एमसीसी को भेजना होगा।

कौन ले सकता है नीट यूजी काउंसलिंग के सेकेंड राउंड में हिस्सा

– जिन्होंने पहले राउंड में रजिस्ट्रेशन किया था लेकिन कोई सीट अलॉट नहीं हुई थी। या फिर वे स्टूडेंट्स जिन्हें राउंड 1 में सीट अलॉट हुई थी लेकिन रिपोर्टिंग के समय दस्तावेज सत्यापन के दौरान वो रद्द हो गई थी।

– जिन अभ्यर्थियों ने एमबीबीएस और बीडीएस काउंसलिंग के पहले राउंड के दौरान रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन उन्हें सीट नहीं मिली या वे अलॉटेड सीट पर रिपोर्ट नहीं कर सके, उन्हें दोबारा पंजीकरण कराने की रजिस्ट्रेशन नहीं है।

NMC : MBBS में NEXT इसी सत्र से, इलेक्टिव में 75 फीसदी हाजिरी अनिवार्य

जो उम्मीदवारों दूसरे राउंड में रजिस्ट्रेशन कराएंगे, यदि उन्हें सीट आवंटित नहीं की जाती है तो वे सीधे राउंड 3 में भाग ले सकेंगे। इसके अलावा, जिन छात्रों को नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के दौरान सीट आवंटित की गई है, लेकिन वे इसमें शामिल नहीं हो पाते हैं, उनकी सिक्योटी राशि जब्त कर ली जाएगी।

नीट काउंसलिंग कुल चार राउंड में होनी है। राउंड 1, राउंड 2, राउंड 3 और स्ट्रे वैकंसी राउंड। पहला राउंड संपन्न हो चुका है। पूरी दाखिला प्रक्रिया 30 अक्टूबर 2024 तक खत्म होनी है। एमसीसी काउंसलिंग से सरकरी कॉलेजों में ऑल इंडिया कोटा की 15 फीसदी सीटों और डीम्ड/ सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, ईएसआईसी/ एएफएमएस संस्थानों, एम्स, जिपमर की 100 फीसदी सीटों पर दाखिला होगा।

दाखिले के लिए ये डॉक्यूमेंट जरूरी

नीट यूजी एडमिट कार्ड, रैंक लेटर या स्कोरकार्ड

पहचान प्रमाण (आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और पैन कार्ड)

कक्षा 10वीं और 12वीं के प्रमाण पत्र और मार्कशीट

आठ पासपोर्ट फोटो

प्रोविजनल सीट आवंटन पत्र

जाति प्रमाण पत्र या विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments