राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2025-26 के लिए पिछले साल की तुलना में मात्र एक चौथाई पंजीकरण होने पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की वेबसाइट www.entdata.co.in पर पांच सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। इसकी समीक्षा में पता चला कि पूरे प्रदेश से महज 48082 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। जबकि पिछले साल 2024-25 सत्र के लिए रिकॉर्ड 1,85,762 विद्यार्थियों ने आवेदन किए थे। इसके चलते आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 सितंबर कर दी गई है।
मनोविज्ञानशाला की निदेशक ऊषा चन्द्रा ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि संशोधन के लिए 21 से 23 सितंबर तक होगा। राजकीय, सहायता प्राप्त एवं परिषदीय स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा आठ के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा दस नवम्बर को प्रदेश के सभी जिलों में होगी। छात्रवृत्ति परीक्षा में शैक्षिक सत्र 2023-24 में कक्षा सात की परीक्षा न्यूनतम 55 प्रतिशत (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 5 प्रतिशत की छूट) अंकों के साथ उत्तीर्ण और 2024-25 सत्र में राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त व स्थानीय निकाय (परिषदीय) के विद्यालय में कक्षा आठ में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं शामिल हो सकते हैं।
जवाहर नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, राजकीय आवासीय एवं प्राइवेट विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पात्र नहीं हैं। ऐसे छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की आय सभी स्रोतों से 3.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
Discover more from VoH News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.