Sunday, September 24, 2023
No menu items!
Homeउत्तर प्रदेशनॉएडा:एक्सक्ल्यूसिव सेमसंग शोरूम का सैक्टर-18 में उदघाटन हुआ 

नॉएडा:एक्सक्ल्यूसिव सेमसंग शोरूम का सैक्टर-18 में उदघाटन हुआ 

यहाँ क्लिक कर हमारा फेसबुक पेज लाइक करें

गुलशन अब्बास नौएडाः सैक्टर-18 में सेमसंग का नया एक्सक्ल्यूसिव शोरूम का उदघाटन किया गया। यह सेमसंग का उत्तम श्रेणी का शोरूम है जहाॅ पर आप सेमसंग के स्मार्ट फोन का अनुभव ले सकते है इसी के साथ नये उत्पादों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी भी ले सकते है। साथ ही साथ फोन विशेषज्ञ से फोन के बारे में और तकनीकि स्र्पोट भी पा सकते है। यहाॅ पर आपको सेमसंग के ओरिजनल ऐससरिज व प्रोडक्टस मिलेंगें।

एफ-1, सैक्टर-18 के सेमसंग के शोरूम का उद्घाटन कम्पनी के क्षेत्रिय बिक्री प्रबंधक श्री राहुल अरोड़ा ने फीता काट कर व द्वीप प्रज्जवलित करते हुए किया। उन्होंने इस अवसर पर कहाँ कि यह रिटेल आउट लेट है तथा यहा सेमसंग की सभी रेंजस उपलब्ध होंगी। नोएडा सेमसंग डिस्ट्रीब्यूटर श्री एच0 के0 दूआ ने बताया कि यहाॅ सेमसंग के सभी मोबाइल रेंजस को ग्राहकों की सुविधा के अनुसार रखा गया है। जिससे उन्हें उत्तम श्रेणी के फोन और अन्य डिवाईस आसानी से मिल सके। इस तरीके का नोएडा में यह पहला शोरूम होगा जहाॅ उपभोक्ताओं को सभी सेमसंग के ऐससरिज व प्रोडक्टस एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी।

इस अवसर पर क्षेत्रिय मार्किटिंग हैड अनुभव बंसल जोनल सेल्स हैड अविनाश शर्मा आदि लोग मौजूद थे।   

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments