Thursday, November 30, 2023
No menu items!
Homeबड़ी खबरलड़की ने नहीं, मैने खुद काटा था मेरा लिंग-स्वामी गंगेशानंद V.o.H News

लड़की ने नहीं, मैने खुद काटा था मेरा लिंग-स्वामी गंगेशानंद V.o.H News

तिरुवनंतपुरम। शुक्रवार की देर रात तिरुवनंतपुरम में एक तेइस वर्षीय लड़की ने स्वामी गंगेशानंद का उस वक्त लिंग काट दिया था जब वह रेप करने की कोशिश कर रहा था। इधर, आरोपी स्वामी ने सफाई देते हुए कहा कि लड़की ने नहीं, बल्कि खुद उसने अपना प्राइवेट पार्ट काटा है, क्योंकि वह उसके काम का नहीं था।

 

 

 

अपराधी की पहचान हरि उर्फ गंगेशानंद तीर्थपाद (54) के रुप में की गई है। उसे राजकीय मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि एक सर्जरी के बाद उसकी हालत स्थिर है। 

 

पुलिस द्वारा दर्ज लड़की के बयान के मुताबिक, अपराधी ने उसके साथ पांच साल तक यौन शोषण किया था।  यह घटना पेट्राह में लड़की के घर हुई थी। प्राथमिक रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हरि ने उसका यौन उत्पीड़न किया जिसके बाद प्रतिशोध में लड़की ने उसे चाकू मारा।

 

रिपोर्ट के मुताबिक, हरि कोल्लम में पनमाना आश्रम में रहता है और लड़की के परिवार को पिछले पांच साल से जानता है और इससे पहले उसने उनके घर में पूजा-पाठ किया था। 

 

पुलिस ने यौन उत्पीड़न से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (POCSO) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। घटना के सिलसिले में पुलिस ने लड़की की मां को हिरासत में लिया है। 

 

अस्पताल के एक प्रवक्ता ने बताया कि हरि को शनिवार को 12.40 बजे अस्पताल में लाया गया था, तब उसके लिंग का 90 प्रतिशत हिस्सा कटा हुआ था। मूत्रविज्ञान और प्लास्टिक सर्जरी विभागों के डॉक्टर्स ने एक आपातकालीन सर्जरी की थी। 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments