यहाँ क्लिक कर हमारा फेसबुक पेज लाइक करें
शिवेश्वर कुमार: बिहार:- शेखपुरा जिले के सदर थाना क्षेत्र के कटरा चौक स्थित इंडियन बैंक से हथियार बंद अपराधियों ने २२६७००० बाईस लाख सडसठ हजार की लूट कर ली है . इस घटना में अपराधियों ने बैंक के ब्रांच मैनजर को पिस्टल के बट से मारकर घायल भी कर दिया है . भागते -भागते अपराधी सी सी टी वी का हार्ड डिस्क भी लेकर चले गये जिससे अपराधियों की पहचान नही हो सकी है . पुलिस सुचना मिलते ही छान बीन में जुट गयी है . बताया जा रहा है की शुबह बैंक का गेट खुलते ही छह की संख्या में अपराधी बैंक में घुस गये और ब्रांच मैनेजर को अपने कब्जे में लेकर कैश काउंटर में रखे बैस लाख सडसठ हज़ार रुपया लेकर भाग निकले . इस बीच अपराधी बैंक में मौजूद सभी ग्राहकों को सर नीचे कर जमींन पर बैठ जाने को विवश कर दिया और कुछ ग्राहकों से भी रूपये और मोबाइल छीन लिए काफी देर तक बैंक के अन्दर अफरा तफरी मची रही . इस सम्बन्ध में बता दे की इंडियन बैंक शहर के बीच बाज़ार में भीड़ -भाड बाले इलाके में है और अपराधियों ने जिस शातिराना ढंग से घटना को अंजाम दिया है वह यह साबित कर दिया है की अपराधियों के हौसले एक बार फिर बढ़ गये है . फिलहाल अभी तक किसी की गिरफ़्तारी नही हो सकी है