मनोज कुमार गोस्वामी (बरेली) : योगी सरकार की पहल पर लॉक डाउन 3 से पहले ही अन्य राज्यों में फसे प्रवासी श्रमिको को यूपी में लाने का सिलसिला शुरू हो गया है। आज उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों के 1500 श्रमिको को बसों से यूपी बॉर्डर के बरेली के बहेड़ी लाया गया है।
बसों से आये ये सभी प्रवासी श्रमिक उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के रहने वाले है। ये सभी उत्तराखंड में काम करते है लेकिन लॉक डाउन होने की वजह से इन सभी का काम छिन गया और लॉक डाउन में ये लोग फस गए। जिसके बाद यूपी सरकार ने उत्तर प्रदेश के सभी श्रमिको को बुलाने का अच्छा निर्णय लिया है। उत्तराखंड से 1500 श्रमिको को यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर बरेली के बहेड़ी में बसों से लाया गया है। सभी श्रमिको को बहेड़ी में गन्ना उत्पादक महाविद्यालय में लाया गया है। जहां पर सभी की स्क्रीनिंग की जा रही है और उसके बाद बसों से सभी को रवाना किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की 70 बसों से इन सभी कामगारों को यूपी के अलग अलग जिलो में भेजा जा रहा है।
वही उत्तराखंड से आये श्रमिको का कहना है की लॉक डाउन की वजह से वो लोग उत्तराखंड में ही फस गए जहां पर उन लोगो को 14 दिनों तक क्वारंटाइन रखा गया। मजदूरो का कहना है की हम लोगो से कोई किराया नही लिया गया।