Saturday, September 30, 2023
No menu items!
Homeबड़ी खबरईवीएम चैलेंज में केवल एक पार्टी लेगी भाग V.o.H News

ईवीएम चैलेंज में केवल एक पार्टी लेगी भाग V.o.H News

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने ईवीएम चुनौती के मौजूदा स्वरूप पर सवाल करते हुए हिस्सा लेने से इंकार कर दिया है.

शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) एकमात्र राजनीतिक दल है जिसने निर्वाचन आयोग की ओर से तीन जून को आयोजित ईवीएम हैकिंग चुनौती में भाग लेने में दिलचस्पी जताई है.

 

भारत निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.

 

आम आदमी पार्टी और बसपा द्वारा ईवीएम में छेड़छाड़ के लगाए गए आरोपों को निर्मूल साबित करने के लिए निर्वाचन आयोग ने तीन जून को सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक चुनौती की घोषणा की थी.

 

उन्होंने कहा कि तीन जून की चुनौती से संबंधित निर्वाचन आयोग के पत्र पर कुल आठ दलों ने जवाब दिया है.

 

प्रवक्ता ने कहा, राकांपा ने ईवीएम चुनौती में भाग लेने की इच्छा जताई है. आप और कांग्रेस ने चुनौती की मौजूदा रूपरेखा पर कुछ सवाल किए हैं, लेकिन चुनौती में हिस्सा लेने की इच्छा नहीं जताई है.

 

उन्होंने कहा, भाकपा, माकपा, भाजपा और राजद ने (चुनौती को) देखने की इच्छा जताई है. आयोग ने पिछले शनिवार को ईवीएम को हैक करने या उसके साथ छेड़छाड़ करने की चुनौती देते हुए इसके लिए तीन जून की तारीख तय की थी.

 

इससे पहले आम आदमी पार्टी ने कहा था, ‘निर्वाचन आयोग की चुनौती मौजूदा स्वरूप में मंज़ूर नहीं है. हैकाथॉन में हिस्सा लेंगे, ड्रामे में नहीं.’

 

पार्टी की ओर से कहा गया था कि आयोग ईवीएम चुनौती नहीं प्रदर्शनी करा रहा है. इससे ईवीएम पर उठ रहे सवालों का जवाब नहीं मिलेगा. पार्टी ने यह भी दावा किया विधानसभा में मदर बोर्ड बदलकर हैक करके दिखाया था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments