V.o.H News: पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मुहम्मद फ़ैसल ने मंगलवार को प्रेस काॅन्फ़्रेंस में कहा कि पाकिस्तान की सात निजी कंपनियों पर अमरीका का प्रतिबंध एक राजनैतिक कार्यवाही है। उन्होंने कहा कि ख़तरनाक परमाणु गतिविधियों के बहाने लगाए जाने वाले प्रतिबंध के मामले की पाकिस्तान समीक्षा कर रहा है। पाकिस्तानी प्रवक्ता ने कहा कि इस्लामाबाद परमाणु हथियारों के अप्रसार के प्रति कटिबद्ध है और पाकिस्तानी कंपनियों पर प्रतिबंध के मामले का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए।
अमेरिका ने 7 पाकिस्तानी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया
ज्ञात रहे कि अमरीका की सरकार ने परमाणु क्षेत्र में व्यापार करने और अमरीका की राष्ट्रीय सुरक्षा व राजनैतिक हितों के लिए ख़तरे के बहाने पाकिस्तान की सात कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि इन कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने का लक्ष्य ट्रम्प सरकार की ओर से पाकिस्तान पर दबाव डालना है। ट्रम्प की ओर से पाकिस्तान को आतंकियों का गढ़ बताए जाने के बाद से ही अमरीका व पाकिस्तान के संबंधों में तनाव व्याप्त है।