Thursday, November 30, 2023
No menu items!
Homeबिहारअपने ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे से तिलमिलाए लालू, कहा BJP...

अपने ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे से तिलमिलाए लालू, कहा BJP समर्थित मीडिया और उसके सहयोगी (सरकारी तोतों) से लालू नहीं डरता, मैं गीदड़ भभकी से नहीं डरूंगा: लालू यादव V.o.H News

पटना। आरजेडी चीफ लालू यादव से जुड़ी कथित बेनामी प्रॉपर्टी मामले में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर के 22 ठिकानों पर छापेमारी की बात सामने आ रही है। इन खबरों के बीच लालू यादव ने ट्विटर पर एक के बाद एक ट्वीट कर कहा, “BJP में हिम्मत नहीं कि लालू की आवाज को दबा सके। लालू की आवाज दबाएंगे तो देशभर में करोड़ों लालू खड़े हो जाएंगे। मैं गीदड़ भभकी से डरने वाला नही हूं।” बीजेपी का आरोप है कि यादव फैमिली ने फर्जी कंपनियां बनाकर करोड़ों के जमीन सौदे किए। 

 

 

लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर पूछा, “अरे पढ़े-लिखे अनपढ़ो, ये तो बताओ कौन से 22 ठिकानों पर छापेमारी हुई। BJP समर्थित मीडिया और उसके सहयोगी (सरकारी तोतों) से लालू नहीं डरता।”

 

उन्होंने एक  ट्वीट में कहा, ज़्यादा लार मत टपकाओ। गठबंधन अटूट है। अभी तो समान विचारधारा के और दलो को साथ जोड़ना है। मै BJP के सरकारी तंत्र और सरकारी सहयोगियो से नही डरता।

 

आईटी अफसरों ने बताया कि मंगलवार सुबह 8.30 बजे दिल्ली-गुड़गांव और आसपास के इलाकों के 22 ठिकानों पर छापेमारी हुई। इस दौरान लालू यादव के करीबी रियल एस्टेट कारोबारियों के ठिकानों की तलाशी ली गई। इसमें आरजेडी सांसद प्रेम चंद गुप्ता भी शामिल हैं। रेड में पुलिस के साथ हमारे 100 अफसर शामिल थे।

 

एक आईटी अफसर ने कहा- ”लालू यादव पर बेनामी प्रॉपर्टी और टैक्स चोरी के आरोप लगे हैं। डिपार्टमेंट को शक है कि बेनामी प्रॉपर्टी 1000 करोड़ की हो सकती है। लालू से जुड़े कारोबारियों के यहां कार्रवाई की गई।”

 

पिछले हफ्ते बीजेपी ने लालू यादव, बेटी मीसा भारती, बेटे तेजस्वी और तेज प्रताप पर बेनामी प्रॉपर्टी में शामिल होने के आरोप लगाए थे। केंद्र से जांच की मांग भी की थी। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा, ”जिन्होंने आरोप लगाए, अगर उन्हें लगता है कि ये सही हैं तो उन्हें आगे बढ़ना चाहिए। कानून का सहारा लें, सिर्फ बयान नहीं दें। सभी आरोप कंपनी कानून से जुड़े हैं, जो केंद्र के दायरे में आता है।”

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments