Wednesday, September 18, 2024
No menu items!
HomeविदेशPM मोदी ने पुतिन से फोन पर की बात: यूक्रेन दौरे...

PM मोदी ने पुतिन से फोन पर की बात: यूक्रेन दौरे की जानकारी दी; जंग खत्म करने को लेकर 2 महीने में दूसरी बार चर्चा


2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

PM मोदी ने इस महीने चौथी बार फोन पर किसी राष्ट्राध्यक्ष से बातचीत की है। उन्होंने पुतिन और बाइडेन से बातचीत से पहले इजराइली PM नेतन्याहू और बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर यूनुस से बात की थी।

यूक्रेन दौरे के 4 दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से बात की है। मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

उन्होंने लिखा, “पुतिन से भारत-रूस की स्पेशल और स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप को मजबूत करने को लेकर बात की। उनसे रूस-यूक्रेन जंग को लेकर भी विचार साझा किए।”

2 महीने में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब पीएम मोदी की जंग रोकने को लेकर रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात की हो। इससे पहले मोदी 8 जुलाई को रूस दौरे पर गए थे। तब भी दोनों के बीच इसी मुद्दे पर चर्चा हुई थी। पीएम मोदी ने उन्हें कहा था- “ये समय जंग का नहीं है।”

PM मोदी ने बताया कि उन्होंने हाल ही में किए यूक्रेन दौरे के बारे में भी पुतिन को जानकारी दी। उन्होंने जंग का शांतिपुर्ण समाधान करने को लेकर भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया।

पीएम मोदी और बाइडेन के बीच सोमवार रात बातचीत हुई थी। दोनों के बीच यूक्रेन मुद्दे पर भी बात हुई।

पीएम मोदी और बाइडेन के बीच सोमवार रात बातचीत हुई थी। दोनों के बीच यूक्रेन मुद्दे पर भी बात हुई।

कुछ ही घंटे पहले पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से बातचीत की थी। दोनों नेताओं ने यूक्रेन समेत तमाम वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन में शांति और स्थिरता के लिए भारत के समर्थन की बात दोहराई थी।

जेलेंस्की ने कहा था- भारत में हो यूक्रेन पीस समिट
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बीते सप्ताह भारतीय पत्रकारों से बातचीत की थी। उन्होंने कहा था कि यूक्रेन जंग के समाधान के लिए दूसरे शांति सम्मलेन को भारत में होना चाहिए। जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने इसे लेकर PM मोदी से बात भी की। दरअसल यूक्रेन की कोशिश है कि दूसरा शांति सम्मेलन ग्लोबल साउथ देशों में होना चाहिए।

भारतीय पत्रकारों से बात करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि दूसरे शांति सम्मेलन के आयोजन के लिए भारत के अलावा सऊदी अरब, कतर, और तुर्किये के साथ भी बातचीत चल रही है। जेलेंस्की ने बताया कि शांति सम्मेलन उसी देश में होगा, जिसकी इसमें दिलचस्पी होगी।

इससे पहले स्विट्जरलैंड में पहला यूक्रेन शांति सम्मेलन जून में आयोजित किया गया था, जिसमें रूस ने हिस्सा नहीं लिया था। अब यूक्रेन शांति के लिए अपनी शर्तों को आगे बढ़ाने और रूस के प्रतिनिधियों को इसमें शामिल करने के लिए एक बार फिर से पीस समिट कराने पर जोर दे रहा है।

हाल ही में यूक्रेन दौरे से वापस लौटे हैं PM मोदी
PM मोदी पिछले हफ्ते 23 अगस्त को यूक्रेन के दौरे पर थे। इस दौरान राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ बैठक में मोदी ने कहा था, ‘भारत हमेशा से शांति के पक्ष में रहा है। मैं कुछ दिन पहले रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मिला था। तब मैंने मीडिया के सामने उनकी आंख से आंख मिलाकर कहा था कि यह युद्ध का समय नहीं है।’

मोदी और जेलेंस्की के बीच यूक्रेन के मैरिंस्की पैलेस में करीब 3 घंटे बैठक हुई थी। उन्होंने जेलेंस्की को भारत आने का न्योता दिया। मोदी जेलेंस्की के साथ ​​​​​यूक्रेन नेशनल म्यूजियम भी गए, जहां उन्होंने जंग में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बच्चों के मेमोरियल पर डॉल भी रखी।

PM मोदी ने राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ जंग में मारे गए बच्चों के मेमोरियल पर डॉल रखकर श्रद्धांजलि दी।

PM मोदी ने राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ जंग में मारे गए बच्चों के मेमोरियल पर डॉल रखकर श्रद्धांजलि दी।

ये खबर भी पढ़ें…

मोदी के यूक्रेन दौरे से भारत को क्या हासिल हुआ:अमेरिका को साधा, दुनिया को शांति का संदेश दिया; यूक्रेन दौरे के दावे और हकीकत

“दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता (मोदी) का दुनिया के सबसे खूनी अपराधी (पुतिन) को गले लगाना दिल तोड़ने वाला है।”

9 जुलाई को जब मोदी रूस के दौरे पर पहुंचे तो ये बात यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कही थी। इसके ठीक 44 दिन बाद मोदी यूक्रेन दौरे पर गए। उन्होंने जेलेंस्की को गले लगाया, कंधे पर हाथ रखा। मोदी ने जेलेंस्की को बताया कि उन्होंने पुतिन की आंखों में आंखे डाल ये बात कही है कि ये समय जंग का नहीं है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments