Saturday, September 30, 2023
No menu items!
Homeदिल्ली-एनसीआरपुलिस को लगी कामयाबी, खोया बच्चा पाया, बहन की तलाश जारी

पुलिस को लगी कामयाबी, खोया बच्चा पाया, बहन की तलाश जारी

शहज़ाद हाशमी – दिल्ली

 

 

पांच दिन से लापता बच्चा सडक़ पर पड़ा मिला ।

 

-बहन का अभी भी कोई पता नहीं

 

पुलिस ने की कड़ी मशक्कत

भलस्वा डेयरी को 13 दिसम्बर की दोपहर भलस्वा डेयरी के राजीव नगर से लापता बच्चा रविवार को सडक़ पर रोती हुई हालत में पुलिस को मिला।  पुलिस ने बच्चे को मेडिकल कराने के बाद माता पिता को सौंप दिया है। पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर आरोपी की पहचान करने की कोशिश कर रही है।  अभी  बच्चे की बहन का पता नहीं चल पाया है।  बच्चे के  माता पिता ने रिश्तेदारों के साथ थाने पर हंगामा भी किया था।

13 दिसम्बर के दिन जब भलस्वा डेयरी से 2 बच्चें खोये थे तभी से नार्थ वेस्ट डीसीपी असलम खान ने पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश दिए कि जल्द से जल्द बच्चों को ढूंढा जाए जिसके बाद से ही भलस्वा डेयरी थाने के एसएचओ समेत उनकी टीम बच्चों को ढूंढने में जुट गई। जिसके बाद से पुलिस ने 4 दिन में ही दो में से एक बच्चे को ढूंढ निकाला और दूसरी बच्ची की तलाश जारी है।

आपको बता दें कि 13 दिसम्बर की दोपहर भलस्वा डेयरी के राजीव नगर इलाके में रहने वाले दो साल के आईल और उसकी चार साल की बड़ी बहन गली में खेलते हुए लापता हो गई थी। बच्चों के पिता जावेद और उनकी पत्नी नेहा ने थाने में बच्चों के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला था। अचानक रविवार शाम करीब साढ़ चार बजे पुलिस को सूचना मिली। मंगल बाजार की सडक़ पर एक बच्चा रोता हुआ मिला है। जिसको एक दुकानदार ने अपने पास रख लिया है। पुलिस मौके पर पहुंची।  पुलिस ने बच्चे की पहचान आईल के रूप में की। जावेद को मामले की सूचना दी गई।  परिवार वालों ने मौके पर पहुंचकर आईल की पहचान  की। बच्चे का मेडिकल कराने के बाद उसे परिवार को सौंप दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बच्चे को कुछ नहीं हुआ है। बच्चा स्वस्थ है। उसने वो ही कपड़े पहन रखे है। जो लापता होने के वक्त पहने थे। बच्चे को सडक़ पर कौन छोड़ गया। उस सडक़  के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। उनको यकीन है कि आईल की बहन भी उन्हीं के कब्जे में होगी। आरोपी इलाके के रहने वाले हो सकते हैं। जिनको पता है कि पुलिस किस तरह से बच्चों को खोजने में लगी है। आरोपियों को पूरी भनक है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments