गाजियाबाद (जेएनएन)। लड़कियों की जिश्मफरोशी और अनैतिक कार्यों के लिए बदनाम बजरिया क्षेत्र के होटलों पर पुलिस ने एक बार फिर छापेमारी की कार्रवाई की। जिसमें पुलिस ने छापेमारी के दौरान करीब 100 पुरुष और महिलाओं को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा।
वहीं, आलाधिकारियों की मानें तो छापे के बाद इलाके के डीएसपी समेत 14 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। वहीं, जीटी रोड कोतवाली के थाना प्रभारी के खिलाफ जांच भी शुरू कर दी गई है।
पुलिस के मुताबिक, सूचना के आधार पर पुलिस अधिकारी सलोनी अग्रवाल और महिला थाने की प्रभारी आरती सोनी के नेतृत्व में ऐसे होटलों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई, जिनमें जिश्मफरोशी का धंधा होने की आशंका थी।
एसएसपी के मुताबिक, होटल के कमरों की तलाशी के दौरान लड़कियां और युवक आपत्तिजनक हालत में पाए गए। इस पर कार्रवाई करते हुए उन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन सभी को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
एसएसपी ने बताया कि डीएसपी इंदरपाल सिंह और चौकी प्रभारी को एक दर्जन पुलिस कर्मियों के साथ वहां से हटा दिया गया है। एसएसपी ने सख्त रुख अपनाते हुए बजरिया चौकी प्रभारी सहित चार सिपाहियों को निलंबित भी कर दिया है। –