नई दिल्ली। सहारनपुर में पिछले एक महीने से चल रही जातीय हिंसा और उसके बाद फैले तनाव को रोकने में राज्य की योगी सरकार नाकाम साबित हो रही है। अपराधियों के सामने प्रशासन लचर नजर आ रहा है।
बुधवार को न्यूज़ वेबसाइट की ओर से एक ई-पोल किया गया। जिसमें पाठकों से सवाल पूछा गया था कि क्या सहारनपुर हिंसा के बाद राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए? इसके जवाब में 7,565 लोगों ने टिप्पणी कर अपनी राय रखी।
फेसबुक पर इस पोल को 820 यूजर्स ने शेयर किया। इस ई-पोल को 108,580 ने फेसबुक पर देखा, जबकि 5,100 यूजर्स ने लाइक कर इस बात को स्वीकार किया सहारनपुर में हिंसा के बाद राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए। इसके अलावा 74 लोगों ने असहमति जताई। जबकि 90 लोगों ने इसका जवाब ‘पता नहीं’ दिया।
बता दें कि नेशनल दस्तक की ओर से समय-समय ई-पोल कराए जाते हैं। इससे पहले हमने सवाल पूछा था कि मायावती के हेलीकॉप्टर को सहारनपुर में इजाजत ने देना क्या बदले की भावना से लिया गया फैसला है? इसके जवाब में अधिकांश पाठकों ने स्वीकार किया था कि यह राज्य की योगी सरकार द्वारा बदले की भावना से लिया गया फैसला है।