चंडीगढ़: पंजाब में कांग्रेस के दो विधायक कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. फगवाड़ा के कांग्रेस विधायक बलविंदर धालीवाल और तरण तारण के विधायक डॉ धरमबीर को कोरोना हो गया है.
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने रविवार को यह जानकारी दी और दोनों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.सीएम अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया, “ मेरे सहकर्मी फगवाड़ा के कांग्रेस विधायक बलविंदर धालीवाल और तरण तारण के विधायक डॉ धरमबीर कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”
https://twitter.com/capt_amarinder/status/1284753520168599552?s=21
पिछले कुछ दिनों से पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में भारी वृद्धि देखने को मिली है. राज्य में अब तक कोविड-19 के कुल 9,792 मामले सामने आए हैं जिनमें से 246 मरीजों की मौत हो चुकी है.