Saturday, September 30, 2023
No menu items!
Homeदेशदिल्ली के नज़दीक रेल यात्रियों से हुई लूट।

दिल्ली के नज़दीक रेल यात्रियों से हुई लूट।

रिपोर्ट: उवैस चौधरी- दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से भुवनेश्वर के लिए चली 12820 उड़ीसा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में एक दर्जन से अधिक यात्रियों के साथ 5 बदमासो ने जमकर लूटपाट की और उनका लाखो रुपया का सामान और नकदी लूट कर फरार हो गए ये घटना इस ट्रेन के सबसे पीछे वाली जनरल कोच में घटी है,

 

यात्री बता रहे है कि जैसे ही ट्रेन आनंद विहार स्टेशन से चली उसी समय 5 बदमाश टीटी के कपड़ो में कोच में घुस आए और चलती ही गाडी में यात्रियों से टिकट चेकिंग के नाम पर सीट से उठा उठा कर शौचालय की तरफ ले गए और उनके साथ मारपीट कर लूटपाट करने लगे इस तरह से इन बदमाशो ने जनरल कोच के एक दर्ज़न से भीबधिक यात्रियों के साथ जमकर लूटपाट की, यात्रियों ने बताया कि लूटपाट करने वाले पांचो बदमाश गाज़ियाबाद रेलवे स्टेशन के पास चलती गाड़ी से एक एक करकर कूद कर फरार हो गए,

इस घटना की जानकारी किसी तरीके से इटावा जीआरपी को मिली तब इटावा जीआरपी के एस ओ ने इटावा स्टेशन अधीक्षक से बात कर ओडिशा संपर्क क्रांति को इटावा स्टेशन पर खड़ा करवाया और यात्रियों से आरपीएफ और जीआरपी के अधियारियो ने लुटे पिटे हुए यात्रियों से बात चीत की, ज्यादातर लुटे पिटे यात्री  ओडिशा के है, लुटे पिटे यात्रियों ने इटावा जीआरपी में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने से मना कर दिया। आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारियो से लुटे पिटे यात्रियों ने कहा कि वे अपने साथ हुई लूट की घटना की रिपोर्ट अपने गंतव्य वाले स्टेशन पर ही लिखायवगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments