Wednesday, September 18, 2024
No menu items!
Homeबड़ी खबरRailway News: रेलवे मुंबई से अयोध्या के बीच 2 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा,...

Railway News: रेलवे मुंबई से अयोध्या के बीच 2 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा, जानें टाइम टेबल सहित पूरी डिटेल


Photo:INDIA TV ट्रेन में 16 स्लीपर क्लास कोच और 6 जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे।

भारतीय रेल ने मुंबई और अयोध्या के बीच दो स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। सेंट्रल रेलवे ने कहा है कि यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए मुंबई और अयोध्या के बीच दो स्पेशल रेल सेवा की घोषणा की गई है।  इन सेवाओं से दोनों शहरों के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने की उम्मीद है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, स्पेशल ट्रेनों के चलने से मुंबई और अयोध्या के बीच आने जाने वाले यात्रियों को अतिरिक्त फायदा मिलेगा। रेलवे ने मुंबई से गोरखपुर के बीच भी कई ट्रेनों के फेरे बढ़ाए हैं। इन ट्रेनों का संचालन 31 दिसंबर तक होगा।

नोट कर लीजिए टाइम-टेबल

सीएसएमटी-अयोध्या स्पेशल: स्पेशल ट्रेन नंबर 01019 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी), मुंबई से गुरुवार, 29 अगस्त 2024 को 23:20 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 09:30 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी। इसी तरह, स्पेशल ट्रेन नंबर 01020, अयोध्या कैंट से शनिवार, 31 अगस्त 2024 को 23:40 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 08:15 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई पहुंचेगी। ये ट्रेनें कल्याण, इगतपुरी, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, कानपुर और लखनऊ स्टेशनों पर रुकेंगी।

बुकिंग एंड कोच

ट्रेन नंबर 01019 के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग 26 अगस्त 2024 को 12:00 बजे से ओपन है। यात्री सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और आधिकारिक IRCTC वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन अपनी सीटें आरक्षित कर सकते हैं। ट्रेन में 16 स्लीपर क्लास कोच और 6 जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे, जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रेलवे ने कुछ दिनों पहले मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 05283/05284 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन का क्लोन स्पेशल ट्रेन चलाने का भी फैसला किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रेलवे ने कुछ दिनों पहले मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 05283/05284 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन का क्लोन स्पेशल ट्रेन चलाने का भी फैसला किया है।  गाड़ी संख्या 05283/05284 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी का संचालन मुजफ्फरपुर से 24 अगस्त से 06 सितम्बर, 2024 तक और आनन्द विहार टर्मिनस से 25 अगस्त से 07 सितम्बर, 2024 तक 14 फेरों के लिए किया जाएगा।

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments